Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: राज्यपाल द्वारा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित सिकन्दरपुर क्षेत्र के इस पूर्व प्रधानाध्यापक के निधन से इलाके में शोक की लहर

"पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राय के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर, 83 वर्ष की उम्र में हुआ आकस्मिक निधन"

खबरें आजतक Live

सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपुर के पूर्व प्रधानाध्यापक श्री सत्येंद्र राय का रविवार की देर रात तकरीबन 12 बजें के बाद 83 वर्ष की उम्र में आकस्मिक निधन हो गया। पूर्व प्रधानाध्यापक सत्येंद्र राय के निधन से समूचे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई। बताते चलें कि सतेंद्र राय सिकन्दरपुर तहसील क्षेत्र के लिलकर गांव के निवासी थे। इन्होंने जूनियर हाई स्कूल सिकन्दरपुर में 1997 तक प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत रहे। इसी दौरान महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित कर उन्हें 2 वर्ष का कार्यकाल अवधि और बढ़ा दी गई। इस तरह वह सन 1999 में अपनें पद से सेवानिवृत्त हुए थे। मिलनसार स्वभाव के धनी और मृदुभाषी सत्येंद्र राय के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार वह काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें आजमगढ़ स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके अचानक निधन पर ग्रामीणों ने बताया कि वो क्षेत्र में अपने कुशल व्यवहार, सरल व सादगीपूर्ण जीवन जीने के लिए भी जाने जाते थे। उनके मौत से परिजनों समेत समाज को भी व्यक्तिगत क्षति हुई है, जिसे पूरा करना नामुमकिन हैं।

रिपोर्ट- संवाददाता विनोद कुमार गौतम

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6