"संगीतमय रामलीला में प्रभु श्रीराम द्वारा श्री रामेश्वर जी की स्थापना, रावण मन्दोदरी संवाद, लक्ष्मण को शक्ति बाण लगना, मूर्छित होकर भूमि पर गिरना, प्रभु श्री राम सहित वानर सेना का विलाप करना आदि का हुआ सजीव मंचन"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय नगर पंचायत के श्री बीका भगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वाधान में संचालित रामलीला कमेटी के संयोजकत्व में स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 45 वें संगीतमय पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की लीलाओं के मंचन में क्रमशः ग्यारहवें व बारहवें दिन की श्री रामलीला 21अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार व 22 अक्टुबर दिन शुक्रवार को हुई, जिसमें नल नील द्वारा समुद्र में सेतु बाधना, प्रभु श्रीराम द्वारा श्री रामेश्वर जी की स्थापना, राम की सेना का समुद्र पार करना, रावण मन्दोदरी संवाद रावण का छत्र गिरना, अपशकुन होना व अंगद का रावण की सभा में जाना, सभा में अंगद का पैर रोपना, मन्दोदरी का रावण को समझना, मेघनाद का युद्ध और लक्ष्मण को शक्ति बाण लगना, मूर्छित होकर भूमि पर गिरना, प्रभु श्री राम सहित वानर सेना का विलाप करना आदि का सजीव मंचन किया गया। ग्यारहवें व बारहवें दिन की रामलीला के मुख्य प्रायोजक क्रमशः श्री शंकर पारले जी एजेंसी रतसर के प्रो० सुनील पाण्डेय व डी. एस. मेमोरियल कालेज रतसर के प्रबंधक डा० प्रवीण सिंह रहें। रामलीला कमेटी द्वारा पुष्प माला पहनाकर गर्मजोशी के साथ भव्य स्वागत भी किया गया। प्रायोजकों द्वारा रामलीला मंच पर भगवान श्री राम, लक्ष्मण, हनुमान के प्रतीक पात्रों की विधिवत आरती भी उतारी गयी। प्रायोजकों ने सभी लोगों को आगामी त्योहारों की शुभकामनाएं व हार्दिक बधाईयां भी दी।
व्यास वीरेंद्र तिवारी द्वारा रामायण की चौपाइयों का संगीतमय मधुर पाठ भी किया गया। बेन्जू वादक संतोष भारती, नाल वादक मदन राय, जोड़ी वादक धीरज राजभर ने वाद्ययंत्र से साथ दिया। साथ ही अजय, वंटी, अनिल मन्नु ने अपने नृत्यकला से लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। बाँस बल्लियों से बैरीकेटिंग कर महिला पुरूष दर्शको के बैठने की उचित व्यवस्था भी रही। मंच का संचालन विजय शंकर यादव, पार्श्व संचालन व रुप सज्जा मुन्नालाल श्रीवास्तव व चन्दन पाण्डेय ने किया। कार्यक्रम देर रात्रि 12:30 बजे तक निर्बाध गति से चलता रहा। शान्ति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकी रतसर के कांस्टेबल तथा होम गार्ड के जवान कार्यक्रम के अंत तक सर्तकता व निगरानी बनाये रखें। बीका भगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह, मदन यादव ने संयुक्त रूप से आए हुए सभी लोगों का मंगल कामनाओं सहित आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम में प्रो० सुनील पाण्डेय के साथ पवन सिंह, सुग्रीव राजभर, अजय राजभर, आलोक पाण्डेय, अमीत, शशांक, राम बच्चन, अरविंद सिंह आदि व डा० प्रवीण सिंह के साथ भाजपा नेता 360 फेफना विधान सभा अवलेश सिंह, डा० अनिल पाण्डेय, पीयूष प्रताप सिंह, निप्पू सिंह, शशिकांत तिवारी आदि सहित समस्त रामलीला दर्शक मौजूद रहे।
रिपोर्ट- संवाददाता अभिषेक पाण्डेय