"बरसात व भूस्खलन के कारण ट्रैक्टर पलटने से हुई थी बीएसएफ जवान की मौत, गंगा घाट पर दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर के साथ मुखाग्नि"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तरप्रदेश)। सड़क दुर्घटना में शहीद हुए गड़वार थाना क्षेत्र के पड़वार निवासी बीएसएफ के जवान रामजी यादव पुत्र स्व श्री चौधरी का शव शनिवार की सुबह उनके पैतृक घर पहुंचा तो समूचे गांव का माहौल मातमी हो गया। बताते चलें कि बीएसएफ जवान का एक सड़क दुर्घटना में त्रिपुरा के अंबासा में 20 अक्टूबर की शाम को मौत हो गई थी। मिली जानकारी के अनुसार रामजी यादव सेना के ट्रैक्टर पर सवार होकर पांच अन्य जवानों के साथ दूसरी चौकी पर जा रहे थे कि रास्ते में बरसात व भूस्खलन के कारण ट्रैक्टर पलट गया और वह ट्रैक्टर के नीचे दब गये। घटना के बाद अन्य जवान उन्हे आनन फानन में अस्पताल ले जा रहे थे कि अचानक उनकी रास्ते में मौत हो गई। मौत की सूचना मिलते ही उनके दरवाजे पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। परिजनों का जहां रोते रोते बुरा हाल दिखा वही उनकी मौत पर सहज किसी को विश्वास ही नही हो रहा था। वो बीते 10 अक्टूबर को ही वह घर से ड्यूटी पर गये थे। उनके भतीजे ने बताया की विजीलेंस से उनका तबादला 39 बटालियन में एसआई के पद पर हुआ था। इस बीच वह छुट्टी लेकर घर आये थे। जवान की मौत के बाद तमाम कागजी कार्यवाई को पूरा करने के बाद उनका शव प्लेन से पटना पहुंचा, जहां से बीएसएफ व एनडीआरएफ के जवानों द्वारा उनके पार्थिव शरीर को उनके पैतृक निवास पड़वार गांव पहुंचे। वहां से तिरंगे में लिपटे रामजी यादव के शव के साथ उनके परिजनों व बीएसएफ के जवानों नें गंगा घाट पहुँच कर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर व मुखाग्नि दिया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय