"लड़के ने अपनी प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने के बाद शादी से कर दिया था इनकार, प्रेमी युवक भी हो गया था फरार, इसके बाद प्रेमिका नें महिला थाने पहुंच प्रेमी के खिलाफ दर्ज कराया मामला"
खबरें आजतक Live |
पटना (ब्यूरो, बिहार) बिहार राज्य के गया में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर शादी का एक अनोखा मामला सामने आया है। दरअसल एक लड़के ने अपनी प्रेमिका के प्रेग्नेंट होने के बाद शादी से इनकार कर दिया था। यही नहीं, युवक फरार भी हो गया था। इसके बाद प्रेमिका महिला थाने पहुंच गई और प्रेमी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। वहीं, पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए उसके खिलाफ गिरफ्तारी का आदेश जारी कर दिया। इसके बाद पुलिस की कार्रवाई से घबराकर युवक ने थाने में सरेंडर कर दिया और फिर धूमधाम से दोनों की शादी हो गई। बता दें कि बिहार के गया में नीतीश कुमार नामक युवक ने अपनी प्रेमिका शिवानी को प्रेग्नेंट होने के बाद छोड़ दिया था, लेकिन शिवानी भी पीछे कहां हटने वाली थी। उसने महिला थाने में नीतीश कुमार के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी। जबकि गया पुलिस ने लड़के पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तारी के आदेश पारित कर दिए। आनन-फानन में नीतीश ने सरेंडर कर दिया। वहीं, काफी जद्दोजहद और पुलिस के दबाव में उसकी शादी थाने में ही करवा दी गई। दरअसल कहानी बिल्कुल फिल्मी है। शिवानी की फुफेरे भाई नीतीश कुमार से एक साल पहले जहानाबाद जिले के मखदूमपुर में मुलाकात हुई थी, तभी से दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा।
यही नहीं, दोनों परिवार वालों से चोरी छुपे मिलने लगे। इसी दरमियान नीतीश का प्यार शिवानी के पेट में पलने लगा। एक दिन अचानक शिवानी की हालत खराब हो गई। आनन-फानन में परिवार वाले शिवानी को डॉक्टर के यहां इलाज के लिए लेकर गए और तब पता चला कि वह प्रेग्नेंट है। इसके बाद शिवानी के परिवार वालों ने नीतीश के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया। वहीं, पुलिस के दबाव के कारण नीतीश अपनी प्रेमिका से शादी करने को तैयार हो गया। यानी शिवानी और नीतीश के बीच का प्यार तीसरे के आने के पहले शादी में तब्दील हो गया. जबकि गया में दोनों की प्यार की कहानी इन दिनों लोगों के जुबान पर है। बता दें कि लड़की गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र की रहनी वाली है। जबकि लड़का जहानाबाद जिले के मखदुमपुर थाना क्षेत्र की रहने वाला है। जबकि थाने में शादी के बाद लड़की के माता-पिता के भावुक हुए तो वहां पर उपस्थित सभी की आंखें भी नम हो गईं। जबकि शादी के बाद नीतीश और शिवानी ने थानाध्यक्ष और अन्य बड़े बुजुर्ग पुलिसकर्मियों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। वहीं, महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी ने कहा कि दोनों एक दूसरे के हो गए हैं और सुखमयी जिंदगी जीने की कसम भी खाई है।
रिपोर्ट- बिहार डेस्क