"छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए हैं बहुत महत्वपूर्ण दिन, वीर सपूतों को किया नमन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। स्थानीय गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में रविवार को प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने झंडारोहण किया। मौजूद छात्र-छात्राओं सहित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रबंधक ने कहा कि आज का दिन हम सबके लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। स्वतंत्रता पाने के लिए अनगिनत वीर सपूतों ने इस देश के लिए अपना बलिदान दे दिया। प्रबंधक ने स्वतंत्रता दिवस के अन्य पहलुओं पर भी विस्तृत नजर डालते हुए लोगों को देश के प्रति निष्ठावान, ईमानदार व सच्चे नागरिक का फर्ज अदा करने की भी बात कही। कहा कि वैसे तो संस्थाएं बंद चल रही है, लेकिन संस्थाओं को 16 अगस्त से खोल दिया गया है, जिसमें कोरोना गाईडलाइन के अनुसार शिक्षण का कार्य प्रारंभ हो रहा है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता