"नगर पंचायत के विभिन्न स्थानों पर माननीयों द्वारा किया गया ध्वजारोहण, नगर पंचायत की प्रथम महिला अधिकारी अधिशासी अभियंता सीमा राय द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया ध्वजारोहण"
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। नवसृजित नगर पंचायत रतसर कलां के हृदय स्थल पंचायत भवन कार्यालय पर नगर पंचायत की प्रथम महिला अधिकारी अधिशासी अभियंता सीमा राय द्वारा 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात राष्ट्रगान गाया गया व राष्ट्र पिता महात्मा गांधी सहित अमर शहीद जवानों को याद भी किया गया तथा मिष्ठान का वितरण किया गया।स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर पंचायत भवन को रंग बिरंगी लाइट के झालरों व गुब्बारों से पूरा सजाया गया था। इस अवसर पर नगर पंचायत के सभी कर्मी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर अधिशासी अभियंता सीमा राय ने सभी ग्रामवासियों को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं। साथ ही बीका भगत पोखरे के रामलीला मैदान में किसान फोर्स की महिला विंग कमांडर मनीषा यादव ने ध्वजारोहण किया, जिसमें सैकड़ों की संख्या में किसान, मजदूर, महिला, पुरुष, बाल व वृद्ध उपस्थित रहे।
इसी क्रम में पुलिस चौकी रतसर व पकड़ीतर बाजार में प्रभारी पुलिस चौकी रतसर उमापति गिरी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतसर पर डा० राकिब अख्तर, विद्युत उपकेंद्र रतसर पर सुबास शर्मा, रतसर इंटर कॉलेज पर प्रबंधक मुक्तानंद सिंह, डी० एस० मेमोरियल इंटर कॉलेज पर डॉ राजेंद्र सिंह, भटवालिया प्राथमिक विद्यालय पर एस.एम.सी. अध्यक्ष मीना देवी, संपूर्णानंद इंटरमीडिएट कॉलेज रतसर पर प्रधानाचार्य नथुनी सिंह, बाल विद्या भवन इण्टर कॉलेज पर प्रबंधक डा० जितेन्द्र सिंह, शिवजी सिंह इंटर कॉलेज रतसर पर प्रधानाचार्य राज नारायण पाण्डेय, सार्वजनिक कमेटी साई के तकिया पर समाज सेवी पवन सिंह, चन्द्रसुदर्शन विद्या मंदिर बैजूपूर रतसर पर विष्णुदेव चौरसिया, ज्ञान स्थली विद्यापीठ व बृजेश यूनिक आई टी आई टड़वा गोपालपुरम रतसर पर रामेश्वर सिंह द्वारा ध्वजरोहण किया गया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय