"दो दर्जन से अधिक किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल पलक झपकते ही करीब बीस बीघे में खड़ी गेहूं की फसल चढ़ी आग की भेंट"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर काली मन्दिर से धनेश्वरनाथ धाम धनौती मार्ग से सटे खेतों में रविवार को अचानक आग लगने से चकचमइनिया (कुकुरभुक्का) व धनौती धूरा के दो दर्जन से अधिक किसानों के खेत में खड़ी गेहूं की फसल पलक झपकते ही राख की ढेरी में बदल गई। इस अग्निकांड में करीब बीस बीघे में खड़ी गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ गई है। खेतों में आग लगने की सूचना पर सैकड़ों ग्रामीण मौके जुट गये। अगलगी की सूचना ग्रामीणों द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी को दी गई। मौके पर सदल बल पहुंचे चौकी प्रभारी दशरथ उपाध्याय द्वारा घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर बिग्रेड के आते आते काफी हद तक गामीणों ने आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आने पर राख की ढेर से निकल रहे चिंगारी पर पानी डालकर आग को बुझाया गया। इस अगलगी की घटना में धनौती धूरा के किसान हरिहर, कामता, निशार, अबरार, सुगन वर्मा, रामचन्द्र वर्मा, धरमू, तौफीक, राबिया एवं चक चमइनिया के किसान होशिला, ब्रह्मदेव, हरदेव, छबीला, सरल, बेचन, दीप लाल सहित अन्य किसानों की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर पहुंचे संबंधित लेखपाल विजय कुमार व शिव शंकर चौहान ने क्षति का आंकलन कर पीड़ितों को तत्काल सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
Tags