Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: कोविड-19 के दृष्टिगत इस नवसृजित नगर पंचायत में ईओ के निर्देश पर चूना, मेलाथियान व ब्लीचिंग पावडर का किया गया छिड़काव

"ईओ सीमा राय के निर्देश पर पूरे नगर पंचायत में कीटनाशक पाउडर का छिडकाव तथा सेनेटाइज कराने का किया जा रहा है कार्य"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। कोरोना के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नवसृजित नगर पंचायत रतसड़ कलां में शुक्रवार को संबंधित नगर पंचायत के सुपरवाइजर कृष्ण कुमार तिवारी के देखरेख में कस्बा के बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर चूना, मेलाथियान व ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव कराया गया। कृष्ण कुमार तिवारी ने बताया कि ईओ सीमा राय के निर्देश पर पूरे नगर पंचायत में कीटनाशक पाउडर का छिडकाव तथा सेनेटाइज कराने का कार्य किया जा रहा है जो कि चार पांच दिन में पूरा हो जायेगा। बाजार क्षेत्र के गांधी आश्रम चौराहा, सदर बाजार, पकड़ीतर, मुहल्ला संघत रैन बसेरा, पंचायत घर, सरस्वती भवन आदि जगहों पर शुक्रवार को कीटनाशक पाउडर का छिडकाव किया गया। जैसा कि विदित हो कि इस समय पूरे देश मे कोरोना का स्ट्रेन चल रहा है, जो पहले से ज्यादे  खतरनाक है।इस मौके पर नगरपालिका कर्मी गुड्डू रावत, कन्हैया, राजकमल व अजय सिंह आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---