"रतसर कलां नगर पंचायत के गांधी आश्रम चौराहे पर किसान फोर्स द्वारा कैंडल मार्च का हुआ आयोजन, वीर शहीद जवानों को अर्पित की गयी सच्ची श्रद्धांजलि"
 |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। 7 मार्च दिन बुद्धवार की गोधूलि बेला में रतसर कलां नगर पंचायत के गांधी आश्रम चौराहे पर किसान फोर्स द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया गया, जिसमें उन वीर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की गयी जो नक्सली हमले में धोखे के शिकार बने। उनके मर्माहत परिजनों के आत्मिक शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया। मानवता के नेक पथ के पथिक हाथ में कैंडल लिए नगर पथ पर बढ़ते रहें तथा पुनः उसी गांधी आश्रम चौराहे पहुंच कर कार्यक्रम का समापन करते हुए आम जन मानस को संदेश दिया कि अपनी शर्तों को मनवाने के लिए हिंसा का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं। इस कैंडल मार्च में किसान फोर्स के संस्थापक ए० के० सिंह के साथ देवेंद्र, छोटे लाल यादव, जय किशन, संजय सिंह, बीरबल, लल्लन, गोरख, लक्ष्मण राय, पंकज, लालू प्रसाद पासवान, ब्रह्मानंद, मुरली मनोहर, डॉक्टर राजेंद्र भारद्वाज, अच्छेलाल, राधे आदि सहित दर्जनों लोग शांति मार्च में शामिल हुए।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय