Left Post

Type Here to Get Search Results !

महिला दिवस पर देश को शर्मसार करने वाली घटना आई सामने, रिपोर्ट दर्ज कराने थाने आई इस महिला से इस एसआई ने किया रेप

"खेड़ली थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने आई 26 साल की युवती से 54 साल के पुलिस उपनिरीक्षक ने थाने में ही किया रेप"
खबरें आजतक Live
खेड़ली (ब्यूरो, राजस्थान)। एक ओर जहां दुनिया महिला दिवस मना रही है वहीं राजस्थान के खेड़ली में शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला के साथ किसी और ने नहीं बल्कि पुलिस उपनिरीक्षक ने ही बलात्कार कर डाला। दरअसल, खेड़ली थाने में पति के खिलाफ प्रताड़ना का मामला दर्ज कराने आई 26 साल की युवती से 54 साल के पुलिस उपनिरीक्षक ने थाने में ही रेप किया। इसके बाद जब पीड़िता शिकायत के लिए पहुंची तो थाना पुलिस दिनभर मामला छिपाती रही। पर जब उच्चाधिकारियों तक खबर पहुंची तो मामला सामने आया। इसके बाद जयपुर रेंज आईजी हवासिंह घुमरिया और अलवर एसपी थाने पहुंचे और देर रात आरोपी एसआई भरत सिंह जादौन को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोप है कि जादौन ने महिला को राहत दिलाने तथा पति के साथ काउंसिलिंग कराने का झांसा देकर थाने में बने अपने कमरे में तीन दिन तक दुष्कर्म किया। आईजी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करा लिया गया है। 

अलवर एसपी तेजस्विनी गौतम ने बताया-एसआई भरत सिंह के खिलाफ धारा 376 के तहत दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला ने पति के खिलाफ परिवाद दिया। इसमें लिखा कि उसका पति उसे तलाक की धमकी देता है। लेकिन, वह ऐसा नहीं करना चाहती। एसआई ने उसे झांसा दिया कि वह उसके और पति के बीच काउंसिलिंग कराने के साथ परिवाद में राहत दिला देगा। एसआई महिला को थाने परिसर में बने अपने आवासीय रूम में ले गया। जहां महिला के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद 3 और 4 मार्च को भी बुलाया और रेप किया। रविवार शाम पीड़िता शिकायत दर्ज कराने गई, तब भी एसआई ने उससे छेड़छाड़ करने के साथ कमरे में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास किया। गौरतलब है कि अलवर में पिछले 7 दिन में ये दूसरी बार है पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप लगा है। इससे पहले एक महिला ने 2 मार्च को अरावली विहार थाने के एएसआई रामजीत गुर्जर पर रेप का आरोप लगाया था।

रिपोर्ट- राजस्थान डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---