Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर इन वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों की टीम ने किया नेत्र परीक्षण, मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि ने कही ये बात

"वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का हुआ नि:शुल्क नेत्र परीक्षण"
खबरें आजतक Live
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। क्षेत्र के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में सुमार रतसर इंटर कॉलेज रतसर बलिया के प्रांगण में अक्सा एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व संध्या पर दिनांक 7/3/2021 दिन रविवार को उमा देवी नेत्रालय बलिया के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञों की टीम द्वारा सरकारी विद्यालयों की बालिकाओं एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का नि:शुल्क नेत्र परीक्षण, दवा, चश्मा वितरण के साथ ही मोतियाबिंद, माइग्रेन (सर दर्द), आंखों की एलर्जी आदि आंखों से सम्बंधित समस्याओं के निवारणार्थ उचित सुझाव भी दिए गए। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि अनिता सिन्हा व विशिष्ट अतिथि नंदिनी तिवारी ने फीता काटकर दीप प्रज्जवलित किया। इस अवसर पर अनिता सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज में अपने आप को किसी से कम ना समझें। आप में वह शक्ति सन्निहित है कि आप चाहे तो सब कुछ करने में समर्थ है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में नाम किया है। आप भी अच्छा करने का सपना देखेंगी तभी आप समाज में आगे बढ़ कर समाज के लिए कुछ कर सकेंगी। 

आप अपनी सफलताओं के बल पर ही समाज में आगे बढ़ सकती हैं। नन्दिनी तिवारी ने कहा कि जहां समाज में शक्ति स्वरूपा नारी का आदर, सम्मान, पूजा होती है। वहां आशा, श्रद्धा, धृति, शांति, क्षमा निवास करती है। निवर्तमान ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने कहा जिस समाज में नारी का सम्मान नहीं होता है वह समाज पतन के रास्ते पर चलने लगता है। नारी ही समाज में आलस्य, निद्रा अप्रसन्नता, असंतोष, कामुकता, विवेकहीनता आदि अनेक सामाजिक दुर्गुणों से पूरे समाज को बचाने का कार्य करती है।घर, गांव, शहर सारी सभ्यता स्त्री के कारण है। उसने हृदय मन के सृजनात्मक मूल्यो को जाना। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय रतसर शिक्षा क्षेत्र गड़वार की बालिकाओं ने अक्सा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले मेंस्ट्रूअल हेल्थ अवेयरनेस कैंपेन के तहत एक रैली निकाली जिसमें चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो....... आदि नारे लगाकर तथा समाज को जागरूक भी किया। कार्यक्रम का संचालन अक्सा एजुकेशन फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह ने किया। कार्यक्रम में अतुल सिंह, चंद्रशेखर तिवारी, दीपक राय, जितेंद्र, निधि सिंह, अमृता सिंह, पूजा सिंह, सलीम अहमद, चुन्नू, अजय सोनी आदि रहे।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---