Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिलें के इस गांव मे पेड़ से लटकता मिला अधेड़ का शव, मचा हड़कंप, हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी, जांच में जुटी पुलिस

"सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव मे गुरुवार की तड़के सुबह गांव के बाहर पश्चिमी दिशा में स्थित ईट भठ्ठे के समीप एक ट्यूबवेल के पास पेड़ पर एक अधेड़ का लटकता शव"

खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के सिवानकला गांव मे गुरुवार की तड़के सुबह गांव के बाहर पश्चिमी दिशा में स्थित ईट भठ्ठे के समीप एक ट्यूबवेल के पास पेड़ पर एक अधेड़ का लटकता शव मिलने से पूरे गांव मे सनसनी फैल गई। देखते ही देखते यह खबर जंगल में आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भींड़ से किसी ने घटना की सुचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को पेंड़ से उतरवाकर  थाने भिजवाया। 

मिली जानकारी के अनुसार दुधनाथ राम (55 वर्ष) पुत्र पुर्नवाशी राम सुखपुरा थाना क्षेत्र के सुखपुरा बाजार मे अपने परिवार के साथ भाड़े पर दुकान लेकर रजाई व गद्दे की सिलाई व भराई का काम करता था। मृतक दुधनाथ राम कभी कभार ही अपने गांव आता था। मृतक के वृद्ध माता पिता सिवानकला गांव मे ही रहते है। मृतक के पिता के अनुसार दूधनाथ राम बुधवार की शाम अपने माता-पिता से मिलने सिवानकला गांव आया था, जहां पर रात को लगभग 8 बजे माता पिता व पुत्र ने एक साथ खाना खाया। खाना खाने के बाद दूधनाथ अपने पैतृक मकान में सोने चला गया था। गुरुवार की सुबह मृतक दूधनाथ राम अपने मां-बाप के पास वापस नहीं लौटा तो उसके पिता उसे ढूंढते हुए उसके पैतृक मकान पर पहुंचे, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान शौच के लिए आए ग्रामीणों ने पेड़ से लटकता शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हो गई।

हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी अधेड़ की गुत्थी-
मृतक दूधनाथ राम का शव जिस अवस्था में मिला है, उसे देखकर यह मामला हत्या व आत्महत्या के बीच उलझती जा रही है। क्योंकि पेड़ से लटकता शव अच्छी तरह से शॉल ओढ़ा हुआ था तथा सिर पर  पगड़ी बधी हुई थी। परिजनों के अनुसार दूधनाथ को मारकर लटकाया गया है। लोगों का कहना है कि दूधनाथ राम ने अगर खुद से फांसी लगाई होती तो तड़फड़ाने व जान निकलने की अवस्था में शॉल व पगड़ी अव्यवस्थित जरूर होती। बरहाल पुलिस की जांच व पोस्टमार्टम के बाद ही रहस्यों से पर्दा उठेगा तथा सही तथ्य सामने आ पायेगा।

दिनों दिन बढ़ता ही जा रहा है अपराध का ग्राफ-
सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र मे बीतें दिनों में अपराध का ग्राफ पारे की तरह बढ़ता ही जा रहा हैं। विगत दिनों मे थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव मे किशोरी की दिनदहाड़े गला रेतकर हत्या, अधेड़ को जबर्दस्ती गाड़ी मे बैठाकर छिनैती, गांग किशोर गांव मे ट्यूबवेल पर सो रहें युवक का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने, लीलकर गांव में संदिग्ध हालत मे विवाहिता का शव मिलने आदि मामलों मे पुलिस अभी तक किसी भी मामलें का पर्दाफाश नहीं कर पाई हैं।

मृतक के पिता के सीने में दफन हैं कई राज-
पुलिस द्वारा शव को पेड़ उतारे जाने के दौरान मृतक के पिता पुर्नवाशी राम फफक फफक कर रो पड़े। मौके पर पुलिस द्वारा की जा रही पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने रोते-रोते कहा कि मैं किसी को छोडूंगा नहीं। मैं सारी बातें आप लोगों से थाने पर बताऊंगा। मृतक के पिता पूर्णवासी राम के दिए बयान के अनुसार ऐसा लगता है कि मृतक के पिता के सीने में कई राज दफन है, जो आगे चलकर मौत के रहस्य से पर्दा उठा सकते हैं।

गांव में अकेले ही रहते हैं मृतक के वृद्ध माता-पिता-
मृतक दूधनाथ राम अपनी पत्नी के साथ सुखपुरा स्थित अपने दुकान पर ही रहता था, जबकि मृतक के वृद्ध माता-पिता सिवानकलां गांव में ही रहते हैं। मृतक दूधनाथ राम का बड़ा पुत्र रवि राम अपने परिवार के साथ अपने ननिहाल गोसाईपुर गांव में मिले नवरसा पर रहता है, जबकि छोटा पुत्र राकेश राम सुखपुरा थाना क्षेत्र में हुई एक चोरी में मुख्य अभियुक्त था, जो विगत 2 महीनों से जेल में बंद है। इस दौरान पुलिस द्वारा जानकारी मांगे जाने पर मृतक के बड़े पुत्र रवि राम ने बताया कि दादी की तबीयत कई दिनों से थोड़ी खराब चल रही थी। उन्हीं को देखने मृतक दूधनाथ राम बुधवार की शाम सिवानकलां गांव पहुंचे थे।

मृतक के जेब से मिले सामानों के आधार पर जांच मे जुटीं पुलिस-
मृतक दूधनाथ राम का शव पेड़ से नीचे उतारे जाने के बाद उसके जेब से एक मोबाइल व एक डायरी को  बरामद कर खंगालना शुरू कर दिया है।
घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। अभी मृतक के पिता के द्वारा भी कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तथ्यों का सही पता लग पाएगा।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---