"सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के लीलकर गांव में मंगलवार की शाम संदिग्ध परिस्थितियों में एक विवाहिता की मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं विवाहिता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार लीलकर गांव निवासी अमरजीत बिंद मंगलवार की शाम अपने खेत में दवा का छिड़काव करने खेत मे गया था। इसी दौरान सीमा बिंद (25 वर्ष) पत्नी अमरजीत बिंद ने कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसी बीच किसी ने इस घटना की सुचना देवरिया जनपद स्थित रजवाड़ी गांव मे विवाहिता के मायका को दे दिया।सुचना के तुरंत बाद आनन फानन में मायके के लोग भी लीलकर गांव पहुंच गए। ज्ञात हो कि सीमा बिंद की शादी दो साल पहले ही हुई थी उसकी एक 6 माह की बच्ची भी है। घटना के संबंध में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा ने बताया कि प्रथम दृष्टया सीमा बिंद द्वारा जहर खाने का मामला प्रतीत होता है। क्योंकि मृतका के मुंह और नाक से झाग आ रहा था। बताया कि मृतका के मायके वालों ने बिना कोई आरोप लगाते हुए सिकन्दरपुर पुलिस से मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की है। कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का सही पता लग पाएगा। वैसे इस घटना के संबंध में सूत्रों की माने तो विगत कई दिनों से पति-पत्नी के बीच गृह कलेश चल रहा था।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता