"गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त की बैठक नागा जी विद्यामंदिर माध्यमिक विद्यालय माल्देपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार हुआ सम्पन्न"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। गंगा समग्र गोरक्ष प्रान्त के प्रान्तीय कार्यकारिणी एवं जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की बैठक नागा जी विद्यामंदिर (माध्यमिक विद्यालय) माल्देपुर में पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न हुई, जिसके मुख्य अतिथि "दिव्य प्रेम सेवाश्रम हरिद्वार" के संस्थापक एवं गंगा समग्र के केन्द्रीय महामंत्री डा० आशीष गौतम रहे। बैठक को संबोधित करने से पूर्व डा० आशीष गौतम ने सर्व प्रथम सभी कार्यकर्ताओं से परिचय प्राप्त किया। तत्पश्चात गंगा समग्र की कार्य योजना पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए कहा कि यह कार्यक्रम किसी एक व्यक्ति या संस्था का नहीं है, बल्कि जन- जन का है। इसलिए इस कार्यक्रम में जन- जन को जोड़ना है और माँ गंगा की पवित्रता, अविरलता एवं निर्मलता को अक्षुण्य बनाए रखना है।
इस अवसर पर प्राकृतिक खेती प्रभारी रंगनाथ मिश्र, पर्यावरण प्रभारी व पर्यावरणविद् डा० गणेश कुमार पाठक, कालेज प्रभारी सुधीर कुमार, घाट प्रमुख राजेश्वर गिरि, तालाब एवं जल संरक्षण प्रमुख मणिराम मिश्र, गीत प्रभारी भारती सिंह, गंगा आरती प्रभारी आरती सिंह, तकनीकी प्रभारी विष्णु मालवीय, जागरण प्रभारी विभा मालवीय, गंगा क्षेत्र प्रभारी डा० अशोक कुमार मिश्र, सेवा प्रभारी विन्ध्यवासिनी प्रसाद, गोसेवा प्रभारी आनन्द सिंह एवं पंडा पुरोहित प्रभारी दिलीप जी ने भी अपने- अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला समिति के सभी सदस्य तथा खण्ड एवं नगर समिति के सभी सथस्य भी उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला सर संघ चालक ने भी बैठक को संबोधित किया। बैठक के अंत में प्रांतीय सह संयोजक एवं वृक्षारोपण प्रमुख राजनारायण तिवारी ने अपना अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए कार्यकर्ताओं से अपील किया कि यदि हमें अपनी भारतीय संस्कृति को अक्षुण्य रखना है तो गंगा को अक्षुण्य बनाए रखने हेतु एक बार पुनः भगीरथी प्रयास करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रान्तीय सह संयोजक राजनारायण तिवारी ने किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय