"किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा में आयोजित हुई 'मौलिक कविता लेखन' एवं 'निबंध' प्रतियोगिता"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में आयोजित हो रहे अंतर महाविद्यालय सांस्कृतिक प्रतियोगिता-सृजन 2020 के अनुक्रम में दिनांक 14-12-2020 को किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा में 'मौलिक कविता लेखन' एवं 'निबंध' प्रतियोगिता आयोजित हुई, जिसमें मुख्य अतिथि डॉ० अशोक कुमार सिंह, प्राचार्य कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया व विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉक्टर ओम प्रकाश पाण्डेय, प्राचार्य, गांधी महाविद्यालय मिड्ढा सहित विश्वविद्यालय द्वारा नामित निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ० कादंबिनी सिंह व श्री शशि प्रेम देव जी सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथि गण के कर कमलों द्वारा मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पअर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। निर्णायक मंडल द्वारा 'मौलिक कविता लेखन प्रतियोगिता' में प्रथम स्थान अनन्या राय, कुंवर सिंह पीजी कॉलेज बलिया, द्वितीय स्थान शबा तजमुल्ल्ल गौरी शंकर राय पीजी कॉलेज करनई, तृतीय स्थान गुलाब देवी महाविद्यालय बलिया की कुo दिव्या को प्राप्त हुआ। इसी क्रम में 'निबंध लेखन प्रतियोगिता' में जनपद के कुल 11 महाविद्यालय के 16 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान सौरव सिंह, नरहेजी स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरही, द्वितीय स्थान स्वप्निल सिंह, किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा, तृतीय स्थान तरन्नुम जहां किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय रक्सा एवं तृतीय स्थान पर ही शिवांगी राय, गौरी शंकर राय कन्या महाविद्यालय करनई ने प्राप्त की। प्रतियोगिता में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों का मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने अपने उद्बोधन से उत्साह वर्धन किया। कार्यक्रम के समन्वयक डॉ अनिल कुमार पाण्डेय ने अतिथिगण का स्वागत एवं संचालन डॉ अभय नाथ सिंह ने किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय