"कलेक्ट्रेट में किसान बिल के विरोध में प्रदर्शन से पहले ही पूर्व मंत्री समेत सपा के आधा दर्जन नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर किया नजरबंद"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी समेत सपा नेता रामजी यादव, भीष्म यादव, राजकुमार यादव, खुर्शीद आलम को सोमवार की सुबह सिकन्दरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर नजरबंद कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह क्षेत्राधिकारी पवन कुमार व प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्रा अपने दल बल के साथ अचानक पूर्व मंत्री के आवास पर पहुंचकर पूर्व मंत्री समेत सपा के अन्य नेताओं को भी गिरफ्तार कर नजर बंद कर दिया गया हैं। इस बीच पूर्व मंत्री के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। बताते चलें कि समाजवादी पार्टी द्वारा किसान बिल को वापस लेने के मांगों के साथ 14 दिसंबर दिन सोमवार को सपा द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय बलिया का घेराव करना सुनिश्चित था।
ज्ञात हो कि किसान बिल को वापस लेने की मांग को लेकर समाजवादी पार्टी कड़ा रुख अख्तियार करते हुए क्षेत्र में लगातार जन जागरण यात्रा निकालकर किसानों को जागरुक करने का कार्य कर रही है। नजरबंद किए जाने को लेकर पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि जब तक दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन जारी है। तब तक समाजवादी पार्टी भी किसानों के हित में अपना आंदोलन लगातार जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा सरकार के निर्देश पर पुलिस द्वारा समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सोमवार की अलसुबह से ही गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है। जो कि बाबा साहब आंबेडकर के द्वारा लिखे संविधान के बिलकुल खिलाफ है। कहा कि भाजपा सरकार में जिस तरह लोकतंत्र की हत्या की जा रही है यह बहुत ही निंदनीय व दुखद है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता