Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस बाईपास मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास करने के उपरांत इस भाजपा सांसद ने गिनाई मोदी सरकार की उपलब्धियां, विपक्षियों पर बोला हमला

"सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सिकंदरपुर मुख्य बस स्टेशन चौराहे पर चौराहे से लेकर बहदुरा बाईपास नहर मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का किया शिलान्यास"
खबरें आजतक Live
सिकंदरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। भाजपा सरकार में विकास की धारा कभी रुकी नहीं है ना कभी रुकेगी। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक छोटे से छोटे गांव से लेकर एक बड़े शहर तक विकास का कार्य निरंतर गति से विकास के पथ पर अग्रसर है। उक्त बातें लोकसभा सलेमपुर सांसद रविंद्र कुशवाहा ने सिकंदरपुर मुख्य बस स्टेशन चौराहे पर चौराहे से लेकर बहदुरा बाईपास नहर मार्ग के सुदृढ़ीकरण व चौड़ीकरण का शिलान्यास करने के बाद कही। सांसद कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में केवल विकास के बातें कही जाती थी, जिसको पूरा नहीं किया जाता था। देश प्रदेश में ऐसे कई उदाहरण है। लेकिन आज एक छोटा सा गांव हो या एक छोटा सा नगर हो विकास की धारा कहीं भी रुक नहीं रही है। कहा कि जब से देश में नरेंद्र मोदी की सरकार बनी है तब से स्वच्छता से लेकर शौचालय निर्माण, सड़क निर्माण, विद्युत आदि की व्यवस्थाए निरंतर गति से आगें बढ़ रही है। 

विदेशों में भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण भारत की साख बढ़ी है। किसी देश की हिम्मत नहीं है कि वह नजर उठा कर भी भारत को देख सके। कहा कि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव के नेतृत्व में सिकंदरपुर विधानसभा का निरंतर विकास हो रहा है। विधानसभा के अंतर्गत आने वाला एक भी गांव विकास से अछूता नहीं रहा है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय विधायक की कार्यप्रणाली की भूरी भूरी प्रशंसा भी किया। कहा कि क्षेत्रीय विधायक के अथक प्रयास से एकईल से लेकर रतसर तक के मार्ग का भी शिलान्यास बहुत जल्द होने वाला है तथा मार्ग पर कार्य भी जल्द शुरू हो जाएगा। किसान कानून को लेकर चल रहे देशव्यापी धरना प्रदर्शन को लेकर सांसद ने कहा कि आज यदि देखा जाए तो किसान अपने खेतों में अपने काम में मशगूल है। पर फॉर्च्यूनर गाड़ी और एसी गाड़ियों में चलने वाले लोग ही किसानों के नाम पर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं तथा किसानों को लगातार बरगलाने का कार्य कर रहे हैं। 

इस दौरान उन्होंने विपक्ष की सरकार को आड़े हाथ लिया। कहा कि किसानी का मतलब किसी को पता नहीं है, लेकिन वह किसान किसान चिल्ला रहे हैं, जबकि भाजपा की सरकार में किसानों का अभूतपूर्व विकास कार्य हुआ है और प्रधानमंत्री द्वारा आगें भी किसानों के हित में ही लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इस दौरान क्षेत्रीय गायक बबलू सिंह "बहार" ने भी लोकगीतों के माध्यम से पीएम मोदी व मुख्यमंत्री योगी के विकास गाथा को बखूबी सुनाया, जिसें सुनकर बरबस ही लोग तालियां बजाने पर मजबूर हो गए। शिलान्यास कार्यक्रम को प्रमुख रूप से नगर चेयरमैन डा. रविन्द्र वर्मा, मंजय राय, डॉक्टर उमेश चंद, प्रमोद गुप्ता, गौरी वर्मा, राजू गुप्ता, अरविंद राय, शुभम राज, महिला नेत्री शशि दुबे आदि ने संबोधित किया। शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सिकन्दरपुर भाजपा मंडल अध्यक्ष गणेश सोनी व संचालन राधेश्याम यादव ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---