"रतसर इंटर कॉलेज बलिया के कैडेटों ने भ्रमण करतें हुए एक स्वच्छता रैली निकालकर रतसर कस्बा का किया भ्रमण"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान के स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शुक्रवार को कर्नल डीएस मलिक एवं लेफ्टिनेंट कर्नल एस० एन० राय के निर्देशन में NCC 93 यूपी बीएन सब यूनिट रतसर इंटर कॉलेज रतसर- बलिया के कैडेटों ने भ्रमण करतें हुए एक स्वच्छता रैली निकालकर रतसर कस्बा का भ्रमण किया तथा हाथ मे थैला लेकर इधर उधर बिखरे कूड़े की साफ सफाई की। रैली को रतसर इंटर कॉलेज के प्रबंधक मुक्तानंद सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। यह रैली रतसर इंटर कॉलेज से प्रारंभ होकर दक्षिण चट्टी, दिलावरपुर, पकडी तर बाजार से मछली हाटा चौक, पंचायत घर, कन्या जी के पोखरा से रतसर इंटर कॉलेज पहुंचकर समाप्त हुई। इस रैली में मुख्य रूप से ए० एम० ओ० कमलाकांत सिंह, पंकज यादव, जयप्रकाश यादव व शालिनी सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय