Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी मे इस किसान को मिला 10 करोड़ का मुआवजा, बदमाशों ने किसान के बेटे को अगवा कर मांगी दो करोड़ की फिरौती, फिर इस तरह पुलिस के हत्थे चढ़े अपहरणकर्ता

"किसान के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपियों को नोएडा पुलिस ने किया गिरफ्तार"

खबरें आजतक Live

ग्रेटर नोएडा (ब्यूरो,उत्तर प्रदेश)। ग्रेटर नोएडा में एक किसान के बेटे का अपहरण कर दो करोड़ की फिरौती मांगने वाले तीन आरोपियों को नोएडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। छात्र को पुलिस द्वारा बदमाशों के चंगुल से सकुशल बरामद किया गया है। जेवर कस्बे से 4 दिन पहले अगवा हुए किसान के बेटे की फिरौती के लिए अपहरण कर लिया गया था। नोएडा पुलिस ने बुधवार को तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, जेवर कस्बे से संदिग्ध परिस्थितियों में एक छात्र अगवा हो गया था जिसकी बाइक एक खेत में लावारिस पड़ी मिली थी। लड़के के फोन से अज्ञात लोगों ने रविवार की सुबह परिजनों को फोन किया। लड़के के पिता का कहना है कि कॉल करने वाले ने उनसे 2 करोड़ रुपए की मांग की हैं। 

पेशे से किसान परिवार के सदस्य ओमवीर सिंह की जमीन एयरपोर्ट के लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा अधिग्रहित की गई है, जिसके एवज में पिता को करीब 10 करोड़ रुपये का मुआवजा मिला है। फिरौती की कॉल आने के बाद परिवार में हड़कंप मच गया। घरवालों ने कोतवाली में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपहरण का ये मामला शहर कोतवाली पुलिस के सामने आया, लिहाजा पुलिस टीम ने अलग-अलग जगहों पर दबिश देनी शुरू कर दी और सर्विलांस के जरिए कई मोबाइल मोबाइल नंबरों की सीडीआर और लोकेशन निकाली गई। इस दौरान पुलिस ने बंधा कट पर रास्ता ब्लॉक कर संदिग्ध गाड़ी में 3 लोग अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया। गाड़ी में पिछली सीट पर हाथ पैर और मुंह बंधे हुए अपहृत युवक मनु शर्मा भी मौजूद था, उसको भी पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया।

रिपोर्ट- ग्रेटर नोएडा डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---