Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: किशोरी की गला रेत कर हुई हत्या के दूसरे दिन डीआईजी ने किया घटनास्थल का दौरा, एनएसए के साथ कठोरतम कार्रवाई का दिया आश्वासन

"लक्ष्मीपुर गांव में घटना के दूसरे दिन शनिवार को घटनास्थल पर पहुंचे डीआईजी सुभाष चंद दूबे, परिजनों को दिया एनएसए सहित कठोरतम कार्रवाई का भरोसा"
खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव में घटना के दूसरे दिन शनिवार को घटनास्थल पर डीआईजी सुभाष चंद दूबे भी पहुंचे। डीआईजी ने कहा कि यह क्रूरतम घटना है। आरोपी के खिलाफ एनएसए तो लगेगा ही, कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई भी होगी। मामला सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर गांव का है, जहां एक दरिंदे युवक ने शुक्रवार को एक किशोरी की गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया था। 
गौरतलब हो कि मनियर थाना क्षेत्र के बघाैता गांव निवासी रितिका (16) पुत्री सुरेश साहनी सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के लिलकर ग्राम सभा के पुरवा लक्ष्मीपुर निवासी अपने नाना विक्रमा साहनी के यहां रह रही थी। शुक्रवार को वह अपनी सहेलियों के साथ साग तोड़ने खेत में गई थी, तभी आरोपी युवक पहुंचा और सवाल-जबाब के बीच रितिका को पटक कर उसका गला रेतकर निर्मम हत्या कर दिया था। मामले में मृतका के भाई अंकुश साहनी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। चूंकि आरोपी गैर समुदाय का है, लिहाजा गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस अलर्ट है। आधा दर्जन से अधिक थानों की फोर्स के साथ एएसपी संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी पवन कुमार, एसडीएम अभय कुमार सिंह गांव में अंत तक डटे रहे। 

पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री ने की कठोरतम कार्रवाई की मांग-
किशोरी की गला रेतकर हत्या के मामले की सूचना पर पहुंचे पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री रमेश साहनी के अलावा निषाद संगठन के दर्जनों लोग भी पहुंचे। सभी ने घटना पर कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की।

डीएम के आश्वासन के बाद पीड़िता का हुआ अंतिम संस्कार-
पोस्टमार्टम के बाद पीड़िता का शव गांव पहुंचते ही परिजनों ने डीएम को बुलाने की मांग की। उन्होंने कहा कि जब तक डीएम नहीं आते हैं। तब तक पीड़िता का अंतिम संस्कार नहीं होगा। इस दौरान उपजिलाधिकारी सिकन्दरपुर अभय कुमार सिंह द्वारा फोन पर परिजनों की डीएम से बात कराने व डीएम के द्वारा परिजनों से आकर मिलने के आश्वासन के बाद परिजन अंतिम संस्कार करने को राजी हुए।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---