Left Post

Type Here to Get Search Results !

योगी जी के डर ने बागी बलिया की धरती को डाला दहशत में, सिलसिलेवार हत्याओं से आमलोग खौफ के साये में

"बलिया की जनता योगी के राज में हो चुकी हैं बदतर, यहां की कानून व्यवस्था के बीच खौफ के साये में जीने को हैं अभिशप्त, पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में हुईं सात हत्याएं दे रहीं इसकी गवाही"
खबरें आजतक Live
बलिया (ब्यूरो, उत्तर प्रदेश)। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने पिछले 18 अक्टूबर को वीडियो कांफ्रेंसिंग में बलिया से डर लगता है कहकर जो सिगुफा छोड़ा था, उसकी हलचल तो राजनीतिक गलियारों के साथ ही आम जन में भी उस दौरान जबरदस्त दिखी थी लेकिन उनके कहने का मतलब क्या था, यह बड़ों-बड़ों की समझ में भी नहीं आया था। उनके वक्तव्य देने के बाद कुछ लोगों ने माना था कि उन्होंने ऐसा कहकर बागी धरती बलिया का मान बढ़ाया है लेकिन अधिकांश लोग इस पहेली को आज भी समझ नहीं पाये। कहना गलत न होगा योगी जी को डर भले लगे न लगे, लेकिन बलिया की जनता उन्हीं के राज में बदतर हो चुकी यहां की कानून व्यवस्था के बीच खौफ के साये में जीने को अभिशप्त है। पिछले एक सप्ताह के अंदर जिले में हुईं सात हत्याएं इसकी गवाही खुद कर रहीं हैं।

जिले में गुरुवार की रात से शुरू हुआ खूनी खेल अब भी जारी है और पुलिस इन परिस्थितियों में बेबस नजर आ रही है। आला अधिकारी हत्यारों की गिरफ्तारी जल्द करने का आश्वासन दे जरूर रहे हैं लेकिन उन्हें भी पता है हत्यारों को गिरफ्त में लेना उतना आसान भी नहीं है। घटनाओं पर नजर डालें तो भीमपुरा थाना क्षेत्र के अहिरौली में गुरुवार की देर रात्रि मां बेटी की सिर कूंच कर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार दोपहर सूप बेचने वाली महिलाओं ने शव देखा तो हल्ला किया। उसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची थी। सुरजावती देवी (55) पत्नी वीरेंद्र राम, रानी (22) पुत्री वीरेंद्र राम पैतृक घर से कुछ दूर डेरे पर बनी मड़ई में रहती थी। देर रात्रि किसी ने उनकी हत्या कर दिया। शव उनके मड़ई में चारपाई पर पड़ा मिला। 

बलिया के लिए अगला दिन भी पुलिस को चुनौती देता रहा। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र में एक तथा भीमपुरा थाना क्षेत्र में दो हत्याओं के बाद शहर कोतवाली क्षेत्र में एक अधेड़ सेवानिवृत्त सैनिक की गला काटकर की गयी हत्या ने सनसनी फैला दी। न्यू बहेरी में शुक्रवार की देर रात कोतवाली थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी जो न्यू बहेरी में मकान बनाकर रहते थे, और इसी मकान में मोटर पार्ट्स की दुकान भी खोले थे, सेवानिवृत्त सैनिक रमेश सिंह (52) की गला काट कर हत्या कर दी गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इनका पुत्र विदेश में कार्यरत बताया जा रहा है।

इसके पूर्व पिछले शनिवार की सुबह घर से टहलने निकले 45 वर्षीय हिरामन यादव की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना मिलते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया था और ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर चक्का जामकर दिया था। मृतक के परिजनों ने नगरा पुलिस पर यह आरोप लगाया था कि, अगर पुलिस समय रहते कार्यवाही की होती तो हिरामन की हत्या नहीं हुई होती। दूसरी घटना रसड़ा थाना क्षेत्र के नागपुर गांव में हुई जहां बदमाशों ने एक युवक की गला रेत कर हत्या कर दी। नागपुर गांव निवासी शोएब  अहमद 25 वर्षीय पुत्र शकील अहमद शुक्रवार की शाम घर से निकले थे इसी बीच उनकी हत्या लाला के टेबल के समीप गला रेत के कर दी गई। शाम के समय शौच करने निकली महिलाओं ने खून से लथपथ युवक को देख शोर मचाया। घटनास्थल पर एक बाइक बरामद हुई थी इसके जरिया पुलिस अपराधियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है।

रिपोर्ट- दीपक ओझा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---