"सातवें दिन की रामलीला में मुख्य रूप से अयोध्या वासियों का प्रेम, केवट संवाद, बाल्मीकि आश्रम में आगमन, श्रवण कुमार की कथा, भरत का ननिहाल से वापस आना, तुलसी दास की कल्पना को मंच पर साकार अभिनय कर पात्रों ने दर्शको को किया मंत्रमुग्ध"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश) श्री बीकाभगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वावधान में संचालित रामलीला कमेटी द्वारा नौरात्रि महोत्सव, कोरोना काल व सामाजिक दूरी के बीच स्थानीय लोगों द्वारा मंचित 43वें संगीतमय रामलीला के सातवें दिन शनिवार को मुख्य प्रायोजक डॉ रश्मि राय दीप लोक क्लिनिक रतसर द्वारा आरती, वंदनादि कार्य राम लीला मंच पर सम्पन्न किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कोरोना के विरुद्ध अभी भी जंग जारी है। इस रामलीला स्थल पर भी शासन-प्रशासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन अनिवार्यतः होना चाहिए ताकि इस वैश्विक महामारी से बचा जा सके।उन्होंने खास तौर पर महिलाओं को बताया कि गर्भवती महिलाएं बहुत सारे शारीरिक और हार्मोनल बदलाव से गुजरती हैं और किसी भी तरह का अतिरिक्त तनाव उनके लिए अच्छा नहीं होता है। उन्हें संक्रमण की चपेट में आने का जोखिम हो सकता है और वायरस से अतिरिक्त सुरक्षा की जरूरत है। सातवें दिन की रामलीला में मुख्य रूप से अयोध्या वासियों का प्रेम, केवट संवाद, बाल्मीकि आश्रम में आगमन, श्रवण कुमार की कथा, भरत का ननिहाल से वापस आना वही रामलीला मंचन मे जीवंत दृश्य प्रस्तुति कर तुलसी दास की कल्पना को मंच पर साकार अभिनय कर पात्रों ने दर्शको को मंत्र मुग्ध कर दिया।
सभी अभिनय कर रहे कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा निर्देशक- मुन्ना लाल श्रीवास्तव तथा पार्श्व संचालक मनोज कुमार तिवारी ने अपना नियंत्रण बखुबी कलाकारों पर बनायें रखा। ब्यास विनय शंकर तिवारी द्वारा रामचरितमानस की चौपाईयों का संगीतमय मधुर पाठ भी बीच- बीच में हुआ। रामलीला का मंचन निर्वाधगति सायं 7:50 से देर रात्रि 12:00 तक हुआ। दर्शकजन अंत तक जमे रहे, शांति व्यवस्था व कोरोना काल व दुर्गा महोत्सव को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक पुलिस चौकी रतसर राम अवध, हेड कॉस्टेबल रंजीत सिंह, कॉन्स्टेबल मुकेश यादव, जय प्रकाश यादव, राहुल पाल आदि व होमगार्ड के जवान विभिन्न पूजा पंडालो को देखते हुए रामलीला स्थल पर भी अंत तक मौजूद रहे। इस अवसर पर डॉ दीपक सिंह, पंकज सिंह, अशोक शर्मा, मोनू राय, एम राय, मीरा सिंह, शिव लोचन यादव, मदन यादव, राहुल जायसवाल, गुड्डू बरनवाल तथा स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे आदि मौजूद रहे। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय