Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: ऑनलाइन योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप में इस परिषदीय स्कूल के बच्चों को दमदार प्रदर्शन पर किया गया पुरस्कृत, फाइनल राउण्ड के लिए भी किया क्वालिफाई

"विभिन्न मण्डलों के चैम्पियन प्रतिभागियों को पदक व ऑफिशियल प्रमाण पत्र देकर किया पुरस्कृत व सम्मानित"

खबरें आजतक Live
गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। योगा फेडरेशन ऑफ इण्डिया व उ.प्र. योग एसोसिएशन के तत्त्वाधान में प्रथम पूर्वी जोन उ.प्र. ऑनलाइन योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप 2020 में दमदार प्रदर्शन के उपरान्त दिनांक 24 अक्टूबर को सन्त कबीर समाधि स्थल, मगहर, जनपद- सन्त कबीर नगर में पुरस्कार वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न मण्डलों के चैम्पियन प्रतिभागियों को पुरस्कृत व सम्मानित किया गया।बड़े ही हर्ष व गर्व की बात है कि इस कड़ी में आजमगढ़-मण्डल का प्रतिनिधित्त्व बलिया जनपद वो भी परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने किया। इस दौरान विद्यालय के छः बच्चों क्रमशः रवि पासवान, सुजल रावत, विशाल पटेल, कृतिका राजभर, अंकिता पटेल व कुमारी अर्चना को पदक व ऑफिशियल प्रमाण पत्र जबकि आठ बच्चों को योगा फेडरेशन ऑफ इण्डिया के महासचिव यश पराशर द्वारा प्रतिभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

साथ ही बच्चों के योग प्रशिक्षक शंकर कुमार रावत के कार्यों को देखकर इन्हें अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। समस्त पुरस्कृत व सम्मानित बच्चो ने वाराणसी में होने वाले आगामी राज्य स्तरीय योग स्पोर्ट्स चैम्पियनशिप के फाइनल राउण्ड के लिए भी क्वालिफाई किया। ज्ञात हो कि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शेरवाँ कलाँ, गड़वार, बलिया के बच्चे पूर्व में भी ग्रीन पार्क स्टेडियम कानपुर, यूपी टैलेन्ट हण्ट लखनऊ और प्रयागराज में होने वाली राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग कर चुके हैं। बच्चों, विद्यालय व बेसिक बलिया के इस सफलता में खण्ड शिक्षा अधिकारी गड़वार श्री सुनील कुमार, उ.प्र योग एसोसिएशन के मण्डल प्रभारी श्री शिवानन्द शाह,चेयरमैन श्रीमती रीता सिंह, अध्यक्ष श्री प्रमोद सिंह, जिला सचिव श्री अरूणेन्द्र सिंह जी, मिशन शिक्षण संवाद के जिला संयोजक श्री अजीत कुमार सिंह सहित एआरपी शाहिद परवेज, संकुल प्रमुख श्री प्रेम नारायण वर्मा व प्रधानाध्यापक श्री दिलीप कुमार व बब्लू रावत का विशेष योगदान रहा।

रिपोर्ट- डॉ ए० के० पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---