"दशहरा के दिन माता रानी का पुजन अर्चन करने के बाद मंजय राय ने जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप मे वार्ड नंबर- 22 से चुनाव लड़ने की किया औपचारिक घोषणा, "हर कदम, हर समय, आपके साथ" का दिया नारा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। देश की राजनीति की दिशा तथा दशा तय करने वाले उत्तर प्रदेश में गांव की सरकार चुनने की तैयारी का बिगुल बज गया है। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कार्यक्रम भी तय कर दिया है। उत्तर प्रदेश में ग्राम प्रधान समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों का कार्यकाल 25 दिसंबर को समाप्त हो रहा है। इसको देखते हुए भले ही कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अभी चुनाव की तारीख घोषित नहीं की गई है, लेकिन एक तरह से औपाचारिक शुरुआत हो गई है। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य से ले कर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों ने मतदाताओं को रिझाने पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में विधानसभा क्षेत्र सिकन्दरपुर अंतर्गत बनहरा गांव निवासी 44 वर्षीय मंजय राय "रिपुंजय" पुत्र सहजानंद राय ने भी दशहरा के दिन माता रानी का पुजन अर्चन करने के बाद जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी के रूप मे वार्ड नंबर- 22 से चुनाव लड़ने की औपचारिक घोषणा करते हुए विकास को समर्पित अपना स्लोगन "हर कदम, हर समय, आपके साथ" जारी किया। जिसके बाद अन्य प्रत्याशियों व दावेदारों के बीच एक नई चर्चा ने जन्म ले लिया। वहीं नये नयें समीकरण बनने व बनाने का भी सिलसिला शुरू हो गया हैं।
इस दौरान मंजय राय "रिपुंजय" ने कहां कि पिछले 16 वर्षों के राजनैतिक सफर मे भारतीय जनता पार्टी के साथ काम करतें हुए आम जनता के हितों और क्षेत्र के विकास को समर्पित जन भावनाओं के साथ क्षेत्र मे अनेक विकास कार्य कराने का काम किया हैं और आगें भी करतें रहेंगे। कहा कि वो एक जनसेवक के रूप मे वार्ड नंबर-22 की जनता की सेवा करना चाहते हैं। कहा कि वार्ड नंबर 22 की जनता ने मुझे मौका दिया तो मै आम जनता के हितों और क्षेत्र के विकास को समर्पित होकर कार्य करूंगा। वार्ड नंबर-22 की जनता के हक और उनके विकास के लिए काम करना मेरा सौभाग्य होगा। उन्होंने अपना स्लोगन "हर कदम, हर समय, आपके साथ" को पूरी तरह से निभाने की प्रतिबद्धता भी जाहिर किया। बताते चलें कि वार्ड नंबर-22 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ने की घोषणा करने वालें मंजय राय सन 2004 से भारतीय जनता पार्टी के साथ विभिन्न पदों मंडल सदस्यता प्रमुख, मंडल संयोजक, 2017 व 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों के दौरान संचालन समिति के कार्यक्रम प्रमुख के रूप मे कार्य कर चुके हैं तथा वर्तमान समय मे जिला कार्यसमिति बलिया के सदस्य हैं।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय