"अबूझ हाल में मृत ट्रक ड्राइवर का शव उन्नाव से उसके घर पहुंचते ही समूचे क्षेत्र में मचा कोहराम"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र के रतसर कलां के पुरवा बारी भटवलिया में बुधवार की सुबह अबूझ हाल में मृत ट्रक ड्राइवर का शव उन्नाव से उसके घर पहुंचते ही कोहराम मच गया। ट्रक ड्राइवर के परिजनों के रुदन क्रंदन से माहौल गमगीन हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक बारी भटवलिया निवासी उमेश यादव 45 वर्ष बीते 15 वर्षों से ट्रक चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । बीते सोमवार को वह ट्रक पर सरिया लादकर उन्नाव गये थे। जिस दुकान पर वह सरिया उतारे वहीं बगल में सोमवार की देर रात ट्रक के पास सड़क किनारे उनका शव पड़ा मिला। मृतक के भाई राजू यादव ने बताया कि भाई ने जहां सरिया उतारा वही पर ट्रक खराब हो गया। रात होने के कारण वह ट्रक लेकर वापस नही आ सके। शव पर जख्म के निशान थे। उन्होंने शंका जताया है कि भाई के साथ कुछ ना कुछ गलत हुआ है वैसे वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है। मृतक की चार संताने है जिनमें दो पुत्र और दो पुत्रियां है। सिर से बाप का साया उठ जाने से सभी का रो रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय