"रामलीला कमेटी द्वारा नौरात्रि, कोरोना काल व सामाजिक दूरी के बीच स्थानीय लोग द्वारा मंचित 43वें संगीतमय रामलीला के तीसरे दिन भी दर्शकों ने मंचन का लिया आनंद"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान रतसर के तत्वावधान में संचालित रामलीला कमेटी द्वारा नौरात्रि, कोरोना काल व सामाजिक दूरी के बीच स्थानीय लोग द्वारा मंचित 43वें संगीतमय रामलीला के तीसरे दिन मंगलवार के मुख्य प्रायोजक नेशनल दवा केन्द्र नगरा रोड, रतसर के प्रोपराइटर राजेश वर्मा रहे। राजेश वर्मा रामलीला मंच पर पहुंच कर चतुर्भुज भगवान विष्णु के अभिनय प्रतीक की आरती वन्दना किये तथा इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह रामलीला इसलिए खास है कि आज जहां पूरा विश्व वैश्विक महामारी करोना से जंग लड़ रहा है। वही पुरुषोत्तम भगवान राम का यम, नियम, संयम आदि का पालन व आदर्श चरित्र लोगो में उत्साह व यूमिनिटी को बढ़ाकर इस जंग में विजय दिला रहा है। ऐसे प्रभु श्रीराम का चरित्र हम सभी के लिए सदा अनुकरणीय है। तीसरे दिन रामलीला मंचन में श्रृंगीऋषि को गुरु वशिष्ठ का बुलावाना, महाराज दशरथ द्वारा पुत्र प्राप्ति की कामना हेतु पुत्रेष्ठि यज्ञ कराना, राजा दशरथ के महल में श्रीराम सहित चारो नवजात शिशुओं की किलकारियों का गुंजना, बधाव, सोहर गान होना, गुरु वशिष्ठ द्वारा श्रीराम सहित चारो भाईयों का नाम करण करना, बाल लीला, विद्याध्ययन के लिए गुरु वशिष्ठ के आश्रम जाना शिक्षा-दीक्षा ग्रहण शस्त्रादि विद्या सीखना, विश्वामित्र का यज्ञादि रक्षा हेतु राम, लक्ष्मण को अपने साथ आश्रम ले जाना, राम लक्ष्मण का यज्ञ रक्षा करना तथा ताड़का, सुबाहु वध की जीवंत प्रस्तुति कर तुलसी दास की कल्पना को मंच पर साकार अभिनय कर पात्रों ने दर्शको का मन मोह लिया। सभी अभिनय कर रहे कलाकारों में खासा उत्साह देखने को मिला तथा निर्देशक- मुन्ना लाल श्रीवास्तव अपना नियंत्रण कलाकारों पर बनायें रखें। राम लीला का मंचन निर्वाधगति से देर रात्रि 12:00 तक हुआ। दर्शकगण अंत तक जमे रहे। बीच-बीच में नर्तकियों ने नृत्य कर लोगों का खूब मनोरंजन किया। शांति व्यवस्था व कोरोना काल को देखते हुए कांस्टेबल व होमगार्ड के जवान भी अंत तक मौजूद रहे। इस अवसर पर राजेश वर्मा के साथ, उपेंद्र पाण्डेय, शिव लोचन यादव, मदन यादव, गुड्डू बरनवाल तथा स्थानीय महिला, पुरुष व बच्चे आदि मौजूद रहे। श्री बीकाभगत सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजीत सिंह व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष नंदू सिंह ने संयुक्त रूप से सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय