"ज्ञानकुंज एकेडमी के कक्षा 12वीं के छात्र सुशील कुमार ने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी की परीक्षा में किया सफलता प्राप्त"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया, उत्तर प्रदेश) तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी विद्यालय ज्ञानकुंज एकेडमी के कक्षा 12वीं का छात्र सुशील कुमार ने प्रथम प्रयास में ही आईआईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त किया है, जो विद्यालय के साथ ही क्षेत्र के लिए भी गौरव का विषय है। एक सामान्य परिवार में पला बढ़ा सुशील अपने लगन व परिश्रम के साथ सदैव पढ़ाई करना तथा अनुशासित छात्र के रूप में विद्यालय में अपनी पहचान बनाए रखा। शुक्रवार को विद्यालय परिसर में विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती सुधा पांडे ने सुशील को प्रोत्साहित करते हुए ₹5000 का चेक देकर सम्मानित किया।साथ ही सदैव लगन के साथ शिक्षा ग्रहण करते रहना तथा परिवार में सामंजस्य को बनाए रखने का मूल मंत्र दिया।
विद्यालय के अध्यक्ष श्री ज्योति स्वरूप पाण्डेय ने छात्र सुशील कुमार को अपने आगे आने वाले समय में विद्यालय में अनुशासन के साथ जीवन पथ पर चलते रहने तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। विद्यालय के प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने सुशील को ईमानदारी के साथ पढ़ाई करना तथा पढ़ाई में आर्थिक समस्या आने पर सदैव सहायता करने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती शीला सिंह, विकास मिश्र, लक्ष्मण चौहान, प्रियंका त्रिपाठी, नीरज उपाध्याय, राकेश पांडे, अरविंद यादव एवं समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता