"शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण ड्रेस किया गया वितरित, महिला ग्रामप्रधान ने बायोमैट्रिक मशीन व प्रोजेक्टर का दिया उपहार"
![]() |
खबरें आजतक Live |
गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। शिक्षा क्षेत्र गड़वार स्थित अंग्रेजी माध्यम प्राथमिक विद्यालय रतसर नं० 3 पर दिनांक 9 अक्टूबर 2020 को सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करते हुए नि:शुल्क ड्रेस और पुस्तक वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ। ग्रामप्रधान स्मृति सिंह, प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह व अक्सा फाउंडेशन की सचिव दीप्ति सिंह ने बच्चों को शासन के मंशानुरूप गुणवत्तापूर्ण ड्रेस वितरित किया। विदित हो कि यह विद्यालय अब अंग्रेजी माध्यम का विद्यालय हो गया है। इसलिए इस विद्यालय पर पहली बार अंग्रेजी माध्यम की किताबें भी वितरित की गयी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान स्मृति सिंह ने विद्यालय को प्रोजेक्टर व बॉयोमेट्रिक मशीन दी, जिससे अध्यापकों व बच्चों की हाजिरी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से हो सके। साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से बच्चे नवीन व रुचिकर ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे।
इस अवसर पर स्मृति सिंह ने कहा कि जिस प्रकार इस समय समाज मे परिषदीय विद्यालयों के प्रति अभिभावकों का मोह भंग हो रहा है उसी दिशा में एक छोटा सा प्रयास है। प्राथमिक विद्यालय रतसर नं० 3 ताकि लोग सरकारी स्कूलों की ओर आकर्षित हो और अपने बच्चों को पढ़ायें। इन बच्चों पर ही हमारे देश की नींव है। ग्राम प्रधान स्मृति सिंह द्वारा विद्यालय की दिया गया यह उपहार बच्चों को ज्ञानार्जन की दिशा में एक नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। बताते चले कि स्मृति सिंह ने इस विद्यालय को गोद लिया है। तबसे नित नए- नए काम करते हुए विद्यालयी परिवेश को बड़ा ही सशक्त बना दिया है। विद्यालय का भौतिक परिवेश बलिया ही नही बल्कि इससे सटे अन्य जनपदों के लिए कायाकल्प में किसी भी ग्रामप्रधान द्वारा कराये गए कार्यों के लिए एक रोल मॉडल है। इस अवसर पर ग्रामप्रधान स्मृति सिंह के साथ प्रभारी प्रधानाध्यापक जय प्रकाश सिंह, अक्सा फाउंडेशन की दीप्ति सिंह, शिक्षामित्र स्वेता सिंह, मीरा देवी आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.