"बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, देश के दो महान विभूतियों महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन"
![]() |
खबरें आजतक Live |
सिकन्दरपुर (बलिया)। तहसील क्षेत्र के बंशीबाजार स्थित ज्ञानकुंज एकेडमी में 2 अक्टूबर को देश के दो महान विभूतियों महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर प्रातः 9:30 बजे विद्यालय के अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय तथा प्रबंधक डॉ देवेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभागार में एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी का विषय था "भारत के गांधी और शास्त्री एक महान व्यक्तित्व" गोष्ठी का शुभारंभ मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ शुरू हुआ। सरस्वती वंदना के पश्चात गांधी जी और शास्त्री जी के तैलचित्र पर पुष्पांजलि समर्पित की गई। जिसमें अध्यक्ष ज्योति स्वरूप पाण्डेय के साथ विद्यालय परिवार ने भी सहभागिता की।
कोरोना के संक्रमण काल के कारण विद्यालय में विद्यार्थियों का अभाव महसूस किया गया। छात्रों की सहभागिता के लिए ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन पहली बार किया गया। इस आयोजन में नर्सरी से लेकर 12वीं कक्षा तक के छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। पूर्व प्राथमिक स्तर पर नर्सरी एलकेजी तथा यूकेजी के कुल 50 प्रतिभागियों ने विविध परिधानों के साथ आकर्षक प्रस्तुति दी। प्राप्त परिणाम के अनुसार फैंन्सी ड्रेस प्रतियोगिता में नर्सरी के अयांस, हर्ष, अंकुश, एलकेजी के आशी यादव, प्रखर प्रताप मिश्रा, अतुल्य तथा यूकेजी आरिफ बिन हसन, सूर्यांश, हरहाम बिन हसन क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय रहें। प्राथमिक स्तर पर कक्षा पहली के चित्रकला प्रतियोगिता में स्वाति यादव, अभिश्री, सीवेन्द्र, कक्षा दूसरी में अमीना, दिव्या तथा अनुराग, तीसरी कक्षा के भाषण प्रतियोगिता में तालबिया, समीन व वेशभूषा प्रस्तुति में अभिषेक शुक्ला सराहनीय रहें। पेंटिंग प्रतियोगिता में साद्र और रिद्धि ने अच्छा कार्य किया। कक्षा चौथी व पांचवीं के चित्रकला प्रतियोगिता में तपस्या (कक्षा पांच स) आराग्या गुप्ता (कक्षा चार ब) तथा अनय यादव (कक्षा चार ब) क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
भाषण प्रतियोगिता (वीडियो प्रस्तुति) के अन्जनेय (कक्षा 5 अ) प्रकृति वत्स (कक्षा 5 अ) और सृष्टि यादव (कक्षा 5 ब) ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में विशेष (कक्षा 4 ब) नीरज (कक्षा 5 द) तथा जान्हवी वर्मा (कक्षा 5 ब) ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऑडियो प्रस्तुति में अनमोल (कक्षा 4 अ) अलीजा (कक्षा 5 ब) तथा मुस्कान तिवारी (कक्षा 5 स) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नौवीं और दसवीं के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का विषय "गांधीजी और अहिंसा" था। इस प्रतियोगिता में कुल 55 छात्रों ने भाग लिया। जिसमें दिव्या यादव (कक्षा 10 अ), गौरव गुप्ता (कक्षा 9 द) तथा श्वेता यादव (कक्षा 10 ब) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा 11वीं और 12वीं के पोस्टर प्रतियोगिता का विषय "भारतीय स्वतंत्रता में गांधी का असहयोग आंदोलन" था। कड़ी प्रतियोगिता के बीच प्रियंका जयसवाल (12वीं) तृप्ति यादव (कक्षा 12वीं) और दीपशिखा (कक्षा 12वीं) ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त कियाः
इस आयोजन में प्रधानाचार्या श्रीमती सुधा पाण्डेय, उप प्रधानाचार्या श्रीमती शीला सिंह, नेहा, धीरेन्द्र वर्मा, अमरेश राय, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, नीरज उपाध्याय, अरविंद यादव, प्रियंका, आर पी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार पांडे ने किया। इस दौरान धनराज तथा रंजीत शर्मा ने सरस्वती वंदना तथा गांधी जी के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता