"उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाडीह में शुक्रवार की भोर में खेत में एक वृद्ध महिला का मिला शव, जमीन की बिक्री को लेकर काफी समय से संघर्षरत थी वृद्धा"
![]() |
खबरें आजतक Live |
बेल्थरा रोड (बलिया, उत्तर प्रदेश) उभांव थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सोनाडीह में शुक्रवार की भोर में खेत में एक वृद्ध महिला का शव पाए जाने से पूरे इलाके मे सनसनी फैल गई। इस घटना की सूचना लोगो ने उभाॅव पुलिस को दिया। सूचना मिलते ही उभाॅव पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि ग्राम सभा सोनाडीह गांव निवासिनी कदमी देवी 65 वर्ष पत्नी स्व० शिवजनक गोड़ शुक्रवार की भोर में घर से शौच के लिए निकली थी। घंटो देर बाद भी जब वह वापस घर नहीं पहुंची तो घर वाले उन्हें ढूढ़ने लगे। खोजबीन के दौरान सुबह लगभग 6 बजे गांव के समीप ही एक खेत में लगे पानी में शव को देखकर लोगों ने इस की सूचना पुलिस को दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने इस बावत लोगों से पूछताछ के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। बृद्धा की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चा का विषय बना हुआ है। वही मिलीं जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि जमीन की बिक्री को लेकर वह काफी समय से संघर्ष कर रही थी। फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही महिला की मौत का सच लोगों के बीच आ पायेगा।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय