"भारतीय जनता पार्टी के सांसद व अभिनेता मनोज तिवारी गुरुवार को चुनाव प्रचार के लिए रवाना हुए थें बेतिया, जिसके बाद उनके हेलिकॉप्टर का टूट गया था एटीसी से संपर्क"
![]() |
खबरें आजतक Live |
इसके बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर लगभग 40 मिनट तक पटना के आसमान में चक्कर काटता रहा। हेलिकॉप्टर की तकनीकी रेडियो की खराबी के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई जिसके बाद किसी तरह पटना में इसकी सुरक्षित लैंडिंग कराई गई। 40 मिनट तक उड़ान भरने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर पटना हवाई अड्डे पर वापस आ गया जहां इसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। जानकारी के मुताबिक, हेलिकॉप्टर ने सभा स्थल के आसपास भी कई राउंड लगाया जिसके बाद हेलीकॉप्टर को बैरंग वापस पटना लौटा। इस दौरान पटना हवाई अड्डे पर मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग को लेकर आपाधापी की स्थिति बनी रहीं।
रिपोर्ट- बिहार डेस्क