"अभियान का उद्देश्य चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार एवं भारत के स्थानीय उत्पादों को खरीदने हेतु जागरूकता फैलाना"
![]() |
खबरें आजतक Live |
रतसर (बलिया, उत्तर प्रदेश)। आत्मनिर्भर स्वावलंबी भारत अभियान के अंतर्गत 25 अगस्त 2020 दिन रविवार को स्वदेशी जागरण मंच बलिया द्वारा रतसर गांधी आश्रम चौराहे पर चीन का पुतला दहन किया गया। इस अभियान का उद्देश्य चीन निर्मित सामानों का बहिष्कार एवं भारत के स्थानीय उत्पादों को खरीदने हेतु जागरूकता फैलाना है। इसके परिणाम स्वरूप गांव के कामगारों के सामान का स्थानीय स्तर पर अच्छा मूल्य मिलेगा तथा उसकी पारिवारिक आर्थिक सुरक्षा प्राप्त होगी। गांव में कार्य करने वाले लोहार, कुम्हार, बांस के बने सामान से आर्थिक समृद्धि आयेगी साथ ही कृषि को बढ़ावा मिलेगा।
देश की अर्थव्यवस्था में भी सहभागिता बढ़ेगी। उक्त बातें उपेंद्र पाण्डेय ने कही । स्वदेशी जागरण मंच के जिला संयोजक शशिकांत तिवारी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य स्वदेशीपन को बढ़ाना है। हम अपने स्थानीय उत्पादों को खरीद कर गांव में कार्य करने वाले कारीगरों को गांव में ही रोजगार दे सकते हैं। ऐसे खरीदारी से हम चीन के निर्मित सामानों को बाजार में आने से रोक सकते हैं। हम अपने दिया-दियरी, लक्ष्मी गणेश की प्रतिमा, खिलौने जो चीन से आ रहे हैं उसे ना खरीदें तथा भारत निर्मित सामान खरीदें। इस अवसर पर राजेंद्र गुप्ता, देव आनंद सिंह, विनय, राजेश, राजू राय, अजीत, नित्यानंद, अवनीश, पियूष प्रताप सिंह, निप्पू सिंह व लव आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकश्वर पाण्डेय