"ईद-उल-मिलादुन्नबी पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ग्रामसभा गड़वार मे किया गया एक मिलाद का एतकाद"
 |
खबरें आजतक Live
|
गड़वार (बलिया, उत्तर प्रदेश)। गड़वार ग्रामसभा में आज ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर जुम्मा के दिन सोशल डिस्टेंसिंग के साथ नमाजे जुम्मा अदा की गई। बाद नमाजे जुम्मा मौजूदा सदर जनाबे फिरोज अंसारी के ज़ेरे कयादत मस्जिद में ही हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम के यौमे पैदाइश पर एक मिलाद का एतकाद किया गया, जिसकी शुरुआत इमामे मस्जिद ने तिलावते कलाम पाक से किया। हाफिज मोनिस ने अपने नाते पाक के अशआर पर हाज़रिन व सामयीन को झूमने पर मजबूर कर दिया। बाद नाते पाक मस्जिदे इमाम इरफान साहब ने अपने क़ुरआनी तकरीर से मोहम्मद साहब के मजीद जिक्र से सभी हाजरीन को फैयजाब किया। जल्से का खात्मा इस दुआ के साथ हुआ की ऐ अल्लाह हमारे मुल्क हिंदुस्तान को मौजूदा कोरोना वबा से निजात दिलाते हुए हम सभी हिंदुस्तानियों को महफूज रखियो साथ ही पूरे मुल्क में अम्न-अमान कायम करियो। इस जल्से में वहीद, हाजी इलियास, हाजी सिराज खान, हाजी इस्लाम व अख्तर के साथ अतीक, जलालुद्दीन, मोहम्मद, मोबीन, अब्दुल नईम, मोआज्जिन मुन्ना, शाहनवाज, निसार अहमद, शमसुद्दोहा, महिआलम वगैरह मौजूद रहे और दुआओं में साथ दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकश्वर पाण्डेय