Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिले मे बिंद मल्लाह समाज ने इस पूर्व कैबिनेट मंत्री को किया सम्मानित, पूर्व मंत्री ने भाजपा सरकार पर बोला जुबानी हमला

"पूर्व कैबिनेट मंत्री ने नकामियो को छिपाने के लिए प्रदेश व केंद्र की सरकारों पर तरह तरह के हथकंडे अपनाने का लगाया आरोप"
खबरें आजतक Live
सिकन्दरपुर (बलिया) क्षेत्र के सोनपुरवा गांव में शुक्रवार को बिंद मल्लाह समाज की तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के कद्दावर नेता व पूर्व कैबिनेट मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी को पूरे समाज की तरफ से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मो० रिजवी ने भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोलतें हुए कहा कि अपनी नकामियो को छिपाने के लिए प्रदेश व केंद्र की सरकारें तरह तरह के हथकंडे अपना रही हैं। बेरोजगार सड़कों पर रोजगार के लिए आंदोलन कर रहा है। किसान जब अपनी मांगो को लेकर धरना देता है, तो उस पर बर्बरतापूर्ण लाठियां बरसाई जाती है। उन्होंने कहा कि पूरा सरकारी अमला और सरकार प्रदेश की जनता को लूटने में व्यस्त है। कोरोना जैसे महामारी के दौरान  2 हजार का किट 12 हजार रूपए में खरीदा जा रहा है। 7 सौ रुपए का आक्सिमीटर 5 हजार रूपए में खरीदा जा रहा हैं। इस महामारी के दौरान बहुत बड़ा घोटाला हुआ है। एक तरफ जनता दवा और अस्पताल में इलाज के बिना मर रहीं है और कफन में दलाली खाने वाले लोग इस आपदा में भी लूट का अवसर निकाल लिए हैं। कहा कि प्रदेश में बेटियों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। अब तो प्रदेश में सरेआम पूर्व विधायक की हत्या हो जाती है। पूरा प्रदेश अराजकता के हवाले है। बैठक को पूर्व राज्य मंत्री रमेश साहनी, डॉ मदन राय, रामजी यादव, सीपी यादव, खुर्शीद नेता, मुन्नीलाल यादव, वीरबहादुर वर्मा, शिवजी त्यागी, संजय यादव, गुरुजलाल राजभर, देवनरायन यादव, सहजानंद बिंद, कमलेश यादव,आदि लोगो ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता गंगासागर बिंद एवं संचालन रवि यादव ने किया।

रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---