Left Post

Type Here to Get Search Results !

आइए जानें यूपी के किस पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा, केवल मन की बात करने से आम जनता का पेट नहीं भरने वाला

"पूर्व कैबिनेट मंत्री मो० जियाउद्दीन रिजवी व प्रभारी एमएलसी रामजतन राजभर ने भाजपा सरकार पर खूब साधा निशाना"
खबरें आजतक Live
सिकंदरपुर (बलिया) आजादी के 75 वर्ष बीत जाने के बाद भी राजभर समाज की प्रगति नहीं हो पाई है देश में सत्ता चाहे किसी की रही हो आज तक राजभर समाज को केवल वोट लेकर आता जाता रहा है। लेकिन अब समय आ गया है। जब हमें 5 साल में मिलने वाले वोटिंग के अधिकार को सही जगह पर इस्तेमाल किया जा सके। उक्त बातें सिकंदरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव में आयोजित राजभर समाज की बैठक को संबोधित करते हुए प्रभारी एमएलसी रामजतन राजभर ने सोमवार को कहीं। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश की सत्ता में बैठे लोग राजभर समाज का सिर्फवोट के लिए इस्तेमाल करते हैं। उसके बाद इनके पीठ पर लात मारकर इनको खेद दिया जाता है। जब प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार थी, तो राजभर समाज को एससी एसटी में शामिल किया गया था। लेकिन सपा की सरकार प्रदेश से हटते ही इस नियम को वर्तमान सरकार द्वारा हटा दिया गया। आज केवल धर्म और जात के नाम पर प्रदेश व देश को बांटने का काम किया जा रहा है। सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी ने कहा कि केवल मन की बात से आम जनता का पेट नहीं भरने वाला, आज हमारी आम जनता परेशान है और हमारे देश के नेता मन की बात कर आम जनता के पेट को भरने का काम कर रहे हैं। जबकि आज ग्रामीण इलाकों में बेरोजगारी, भुखमरी, गरीबी पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इस दौरान भाजपा नेता सतीश राजभर के नेतृत्व में सैकड़ों राजभरों ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया। सभा को रवि यादव सतीश राजभर, अच्छे लाल राजभर, चंद्रमा यादव, राधेश्याम राजभर, हरे राम राजभर, तपेश्वर राजभर, लाल बहादुर राजभर, अवधेश राजभर व राम लखन यादव आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रामजी यादव व संचालन गुरुजलाल राजभर ने किया।

रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---