Left Post

Type Here to Get Search Results !

बड़ी खबर: मुजफ्फरपुर मे कारोबारी के घर डकैती के बाद बदमाशों ने कारोबारी की इस बेटी को किया अगवा, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर पुलिस पर किया आगजनी व पथराव

मुजफ्फरपुर के दिघरा क्षेत्र में व्यवसाई के घर डाका डालने वाले बदमाशों ने उनकी बेटी को किया अगवा। विरोध में ग्रामीण आ गए सड़क पर। उन्हें हटाने पहुंची पुलिस पर भी किया पथराव।
खबरें आजतक Live
मुजफ्फरपुर (बिहार) मुजफ्फरपुर में सदर थाना क्षेत्र के दिघरा में बदमाशों ने देर रात एक व्यवसाई के घर डाका डाला। डाका डालने पहुंचे बदमाश व्यवसाई की बेटी को भी अगवा करके ले गए। इसी की जानकारी मिलते ही विरोध में ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। मौके पर ग्रामिणों को शांत करवाने और जाम खुलवाने के लिए पुलिस पहुंची। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव करके उन्हें खदेड़ दिया। मिली जानकारी के मुताबिक देर रात हथियारबंद डकैत किराना व्यवसायी के घर डाका डालने पहुंचे। उन्होंने हथियार के दम पर दरवाजा खुलवाया और घर में तोड़फोड़, लूटपाट और मारपीट की। डकैती में लाखों की संपत्ति लूटी गई हैं। जाते समय डकैत किराना व्यवसायी की 15 वर्षीय बेटी को अगवा कर अपने साथ ले गए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई हैं। सदर पुलिस ने मामले को सन्देहस्यपद व प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया हैं। इसी पर ग्रामीण भड़क गए। गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस पर हमला किया और रोड़ेबाजी करके पुलिस को वहां से खदेड़ दिया। पुलिस पीछे हट गई और ग्रामीण सड़क पर प्रदर्शन करने लगे। शुक्रवार सुबह से व्यवसाई और ग्रामीण एनएच 28 के दिघरा चौक को बांस बल्ला लगाकर जाम करके प्रदर्शन पर बैठ गए। प्रदर्शन के दौरान आगजनी भी हुई। एनएच पर दोतरफा जाम लगा हुआ है और यातायात ठप है। बड़े-छोटे वाहन फंसे हुए हैं। बताया जा रहा है कि आक्रोशित लोगों ने राहगीरों से भी दुर्व्यवहार किया। फिलहाल मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के बुलाने पर सभी ग्रामीण अड़े हुए है। इस मामले को लेकर अबतक पीड़ित परिवार ने लिखित तहरीर भी नहीं दिया है। मौके पर विधायक बेबी कुमारी भी पहुंची और पीड़ित परिवार से मुलाकात किया।

रिपोर्ट- मुजफ्फरपुर डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---