Left Post

Type Here to Get Search Results !

बीजेपी के दिग्गज नेता व एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सीएम ने की ये भावुक अपील

भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सीएम ने लोगों से की ये अपील
खबरें आजतक Live
भोपाल (ब्यूरो) कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब इसके शिकार भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता व मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हो गए। सीएम शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी उन्होंने खुद ट्वीट कर जानकारी दी है। सीएम शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 (COVID-19) के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। उन्होंने आगे कहा, 'कोरोना का समय पर इलाज होता है तो व्यक्ति बिल्कुल ठीक हो जाता है। मैं 25 मार्च से प्रत्येक शाम को कोरोना संक्रमण की स्थिति की समीक्षा बैठक करता रहा हूं। मैं यथासंभव अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कोरोना की समीक्षा करने का प्रयास करूंगा। 
उन्होंने बताया, 'मेरी अनुपस्थिति में अब यह बैठक गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, नगरी विकास एवं प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह, स्वास्थ्य शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्वास्थ्य मंत्री पीआर चौधरी करेंगे। मैं स्वयं भी इलाज के दौरान प्रदेश में कोरोना नियंत्रण के हरसंभव प्रयास करता रहूंगा। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 736 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की कुल संख्या 26,210 तक पहुंच गई। राज्य में इस बीमारी से 11 और व्यक्तियों की मौत की पुष्टि हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 791 हो गयी है। मध्य प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना वायरस के संक्रमण से भोपाल में दो, सागर में दो और इंदौर, मुरैना, जबलपुर, खरगोन, नीमच, हरदा, और सतना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है। राज्य के एक अधिकारी ने बताया, कि प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस से सबसे अधिक 302 मौत इन्दौर में हुई है।

Must Read: इस भाजपा मंडल अध्यक्ष के आवास पर आहूत की गई आवश्यक बैठक, बूथ समिति सत्यापन किट का हुआ वितरण



भोपाल में 150, उज्जैन में 71, सागर में 31, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 23, खरगोन में 17, देवास, मंदसौर एवं ग्वालियर में 10-10, और धार, मुरैना, नीमच एवं राजगढ़ में नौ-नौ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं। प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 177 नये मामले भोपाल जिले में आये हैं, जबकि इंदौर में 99, ग्वालियर में 63, मुरैना में 49, उज्जैन में 24, छतरपुर में 30 और जबलपुर में 28 नये मामले आये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 26,210 संक्रमितों में से अब तक 17,866 मरीज स्वस्थ हो गये हैं और 7,553 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है। शुक्रवार को 507 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,839 निषिद्ध क्षेत्र हैं।

रिपोर्ट- भोपाल डेस्क

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---