बैठक में प्रभारी निरीक्षक बालमुकुंद मिश्र व चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने बकरीद पर दी जाने वाली पशुओं की कुर्बानी व नमाज करने के बारे में शासन द्वारा जारी गाइडलाइंस पर की विस्तृत चर्चा
![]() |
| खबरें आजतक Live |
Must Read: बीजेपी के दिग्गज नेता व एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान का कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, सीएम ने की ये भावुक अपील
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि जो लोग भी कुर्बानी देगें वह कुर्बानी के बाद बचें अवशेषों को अपने घर में ही गढ्ढा खोदकर मिट्टी के नीचे दबा देंगे। नमाज के बारे में बताते हुए कहा कि सभी लोग अपने घरों में ही नमाज अदा करेंगे। इस दौरान चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने कहा कि त्यौहार आपसी सद्भाव के प्रतीक होते हैं। सभी धर्म के लोगों को मिलकर सभी त्योहार खुशी के साथ मनाना चाहिए। बताया कि कोरोना महामारी आए दिन अपना पैर पसारें जा रही है, जिसकी रोकथाम के लिए मास्क लगाना व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरूरी हो गया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता

