Left Post

Type Here to Get Search Results !

एसआईइटी यूपी व एजुलीडर्स बलिया के तत्वावधान में आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय लर्निंग असेसमेंट वेबिनार का हुआ सफल समापन, एक्सपर्ट्स ने कही ये बातें


बलिया (ब्यूरों) एसआई इ टी उत्तर प्रदेश व एजुलीडर्स बलिया उत्तर प्रदेश के तत्वाधान मे आयोजित 10 दिवसीय जिला स्तरीय लर्निंग असेसमेंट विषय वेबिनार जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान बलिया के प्राचार्य डॉ सूर्यभान व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह द्वारा हस्ताक्षरित प्रशस्ति पत्र वितरण के साथ संपन्न हो गया। यह कार्यकम राष्ट्रीय पदक प्राप्त शिक्षक व प्रदेश सयोजक डॉ सर्वेष्ट मिश्र के दिशा निर्देशन मे बलिया जनपद मे रंजना पाण्डेय जिला सयोजक, प्रतिमा उपाध्याय जिला सह सयोजक तथा जिला टेक्नीकल प्रभारी नन्द लाल शर्मा द्वारा दिनांक 01/06/2020 से 10/06/2020 तक चलाया गया। 

Must Read: इस पूर्व कैबिनेट मंत्री ने निर्माणाधीन पक्के पुल का किया निरीक्षण, पिलरों के टेढ़े होने पर मौजूद अधिकारी से मांगा जवाब, भाजपा सरकार व स्थानीय विधायक पर बोला हमला


कार्यक्रम के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ सूर्यभान डायट प्राचार्य बलिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि "इस तरह के प्रशिक्षण समय की मांग है और शिक्षको को यह सशक्त बनाएगा और नयी चुनौतियों से निपटने मे कारगर सिद्ध होगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने प्रतिभागी शिक्षकों को शुभकामनायें और बधाई दी और आह्वान किया कि शिक्षक ऐसे कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करें। डायट प्राचार्य वाराणसी श्री उमेश शुक्ला जी ने शिक्षको को सम्बोधित करते हुए कहा कि जितने भी कौशल आपने यहाँ से प्राप्त किया उसको अपने विद्यालय मे जरूर प्रयोग करें ताकि प्रशिक्षण सार्थक सिद्ध हो सके। इसी क्रम मे खंड शिक्षा अधिकारी सीयर श्री निर्भय नारायण सिंह ने कहा कि प्रतिभागी शिक्षक बधाई के पात्र है। 


Must Read: बलिया जिले मे इस चाचा ने मासूम भतीजे की धारदार हथियार से की हत्या, भाई और भाभी को पहुंचाया अस्पताल


उन्होंने इस लॉकडाउन मे प्रशिक्षण की एक नयी विधा को सीखा आगे के कार्यक्रमों मे भी मै आप सब से जुडा रहूँगा। एक्सपर्ट के रूप मे जुड़े मेहमानों में सत्यजीत द्विवेदी, विनीत पनवार, पम्मी मलिक, श्वेता सिंह, रश्मि ने भी अपने सम्बोधन मे कहा कि बलिया का यह वेबिनार बहुत सफल रहा क्योंकि शिक्षकों ने मिलजुल कर कार्य किया और उनको उनके अधिकारियों का भरपूर समर्थन मिला। सभी ने एक स्वर मे आगे के कार्यक्रमों मे भी एक्सपर्ट के रूप मे जुड़ने कि इच्छा व्यक्त किये। एस आर जी बलिया चित्रलेखा सिंह ने भी सभी प्रतिभागियों को शुभकामनायें दी और कहा कि आगे इससे भी बड़े बड़े कार्यक्रम होंगे पर मेरी इच्छा है कि जिस तरह से एक्सपर्ट के रूप अन्य जनपदों के शिक्षको ने हमें प्रशिक्षण दिया वैसे ही बलिया के शिक्षक भी दूसरे जनपदों मे एक्सपर्ट के रूप मे अपनी सेवाएं प्रदान करें। 


Must Read: बलिया जिले के इस क्षेत्र मे 75 दिनों के लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 हेतु जारी गाइड लाइन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बना उदासीन


एस आर जी संतोष तिवारी ने भी सभी आयोजक व प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामनायें दी। सभी प्रतिभागियों ने भी बारी-बारी से सम्बोधित किया व ऐसे कार्यक्रम चलाते रहने कि वकालत की। रंजना पाण्डेय व प्रतिमा उपाध्याय ने प्रदेश सयोजक डॉ सर्वेष्ठ मिश्रा, कार्यक्रम से जुड़े सभी अधिकारियो, प्रदेश के विभिन्न जनपदों से जुड़े एक्सपर्ट व मिडिया कर्मियों तथा समस्त प्रतिभागियों को सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत मे जिला टेक्नीकल प्रभारी नन्द लाल शर्मा ने भी कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु राजीव कुमार मौर्य, श्वेता सिंह, शंकर रावत, सुधा चन्द्रन अजीत सिंह, कमलेश सिंह, प्रदीप श्रीवास्तव, प्रभाकर तिवारी, हरे कृष्णा पाण्डेय आदि समस्त सहयोगियों का आभार व्यक्त किया और बताया की शीघ्र ही एक और वेबिनार का आयोजन किया जायेगा।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---