Left Post

Type Here to Get Search Results !

यूपी: बलिया जिले के इस क्षेत्र मे 75 दिनों के लॉकडाउन के बाद अनलॉक 1.0 हेतु जारी गाइड लाइन की खुलेआम उड़ रही धज्जियां, प्रशासन बना उदासीन


रतसर (बलिया) वैश्विक महामारी  कोविड 19 से बचाव के लिए देश में 25 मार्च से प्रभावी 75 दिनों के लाकडाउन के बाद अनलाक 1.0  के शुरू होते ही लोंगो के मन से कोरोना का भय छूमंतर होता दिख रहा है। अब कहीं भी इसका भय नही दिख रहा है। अधिकतर लोंगो के मुंह से जहां मास्क उतर गया है वहीं सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ भी लोग भुलते जा रहे है। क्षेत्र के बाजारों की बात की जाय तो बाजार गुलजार है और जिला  प्रशासन द्वारा लागू रोस्टर को ताक पर रखकर लगभग सभी प्रकार की दुकानें रोज ही खुल रही है। कोविड-19 से बचाव के लिए सुझाये गये नियमों की अनदेखी अब आम बात हो गई है। बाजार के दुकानों पर कहने भर के लिए सेनेटाइजर आदि रखा गया है। दुकानों पर ना तो सोशल डिस्टेंसिंग दिख रहा है ना दुकानदार ग्राहकों का हाथ सेनेटाइज कराते दिख रहे है। देशभर में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू कर अर्थ व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन के मुताबिक आठ मार्च से सभी तरह के प्रतिबंध को हटा लेने की खबर को लोग सबकुछ सामान्य हो जाने की स्थिति मानकर छूट के साथ शर्त व सावधानियो को भुला बैठे है। 

Must Read: यूपी के बलिया जिले में खुलेंगे धार्मिक स्थल, होटल, रेस्टोरेंट व मॉल, पर बरतनी होगी यें सावधानियां


उदाहरण स्वरूप आठ जून को कस्बा के साप्ताहिक बाजार के दिन मछली का बाजार, गन्ने के रस आदि की दुकाने भी सज गयी। जबकि मछली व मीट मुर्गे की बिक्री के लिए किसी तरह का दिशानिर्देश जिला प्रशासन से नही मिला है। वैसे तो कस्बे के मुहल्लों में मछली बेचने वाले मछली लेकर रोज ही फेरी लगाते है और मछली बेचते है। मीट और चिकन की दुकान भी कस्बा के कई मुहल्लों मे सजती है और धड़ल्ले से बिक्री होती है। ऐसी स्थिति के लिए प्रशासन की उदासीनता को लोग कारण मान रहे है। कोरोना जैसी वैश्विक महामारी जिस प्रकार भारत में अपने पांव तेजी से पसार रही है ऐसी स्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क,सेनिटाइजर के प्रयोग आदि के प्रति घोर लापरवाही भविष्य के लिए शुभ संकेत नही है और पूरी मानवता के लिए ज्यादे खतरनाक हो सकती है ।


रिपोर्ट- बलिया ब्यूरो लोकेश्वर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
image image image image image image image

Image   Image   Image   Image  

--- Top Headlines ---