सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय गंगोत्री नेशनल स्कूल व गंगोत्री इण्टर कालेज में ऑनलाइन कांफ्रेंसिंग के द्वारा मदर्स डे मनाया गया। इस दौरान विद्यालय द्वारा बच्चों के बीच ऑनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा छठवीं से ले बारहवीं तक के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया और अपने घरों में रहते हुए मदर्स डे पर तरह तरह के पोस्टर बनाया। कुछ बच्चों ने चार्ट पेपर अथवा सलेट्स पर माताओं के लिए स्लोगन लिखें वहीं हथेलियों की थाप लगा कर माताओं का आभार जताया। आनलाइन कहानी, कविता सुनाकर जीवन में मां के प्यार और महत्व का उल्लेख किया। आनलाइन पोस्टर प्रतियोगिता में गंगोत्री विद्यालय के बाल चित्रकारों द्वारा मदर्स डे पर उम्दा चित्रकारी का प्रदर्शन किया गया। बच्चों द्वारा प्राप्त उत्कृष्ट प्रविष्टियों को वर्गवार निम्न पाया गया।
वर्ग- 1- कक्षा-6, 7, 8-आराध्या गुप्ता, अभिषेक वर्मा, खुशी यादव, डिंपल यादव, आर्यन गुप्ता, आदर्श तिवारी, वर्ग- 2- कक्षा-9,10 मानसी उपाध्याय, शमा परवीन, अंकिता गुप्ता, हिमांशी, सुधा गुप्ता, सौरभ वर्मा, निशा वर्मा, कृष्णा चौहान, वर्ग - 3- कक्षा-11,12 सारिका यादव, रिद्धि तिवारी, मोहित वर्मा, रोहित वर्मा, उजाला, आयुषी गुप्ता, दिग्विजय सिंह, प्रकृति, रेखा वर्मा, खुशी वर्मा, ज्योति कुमारी, अंकिता वर्मा, अनीशा रहे। इस दौरान विद्यालय के प्रबंधक डॉ नरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बच्चों द्वारा भेजी गई ऑनलाइन प्रविष्टियों को देखकर उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। कहा कि बच्चों ने अपनी कला व चित्रकारी के माध्यम से मां और बेटे के प्यार को इतनी बारीकियों के साथ दर्शाया है वाकई बच्चों ने भावनात्मक चित्रकारी का अनूठा प्रदर्शन किया है।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता