सिकन्दरपुर (बलिया) स्थानीय पुलिस ने बलात्कार और छेड़खानी के मुकदमे में लगातार फरार चल रहे थाना क्षेत्र के अलग अलग गांव के दो अभियुक्तों के खिलाफ माननीय न्यायालय सी जे एम प्रथम बलिया के उद्घोषणा धारा 82 सी आर पी सी के अनुपालन में पुलिस ने कार्रवाई किया। पहला अभियुक्त चन्दन भारती उर्फ शुभम कुमार पुत्र रामप्रवेश निवासी नेमा का टोला है। जिसके खिलाफ पुलिस में अपराध सं० 218 /19 धारा 363 व 366 का मुकदमा दर्ज है। जबकि दूसरा काजीपुर गांव निवासी जीउत पुत्र सूरज है जिसके खिलाफ अपराध सं० 71/19 धारा 363 आई पी सी के तहत मुकदमा पंजीकृत है। रविवार को प्रभारी निरीक्षक सिकन्दरपुर बालमुकुन्द मिश्र के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जयप्रकाश,कांस्टेबल गोविंद मौर्य, उमेश कुमार व दिनेश यादव की टीम ने दोनों गांवों में घूम घूम कर मुनादी कराई गई। साथ ही दोनों के दरवाजे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर नोटिस चस्पा कराया गया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता
ऐसे लोगों पर शख्त कार्यवाही होनी चाहिये
ReplyDelete