बलिया (ब्यूरों) तहसील प्रशासन ने ओवरलोड ट्रकों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शनिवार को उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी ने लाल बालू से लदे ओवरलोड ट्रक को पकड़कर और तहसील पर खड़ी करा दिया।
गौरतलब है कि लगातार हो रही ओवरलोड बालू खनन के चलते उप जिलाधिकारी अशोक चौधरी ने दो दिन पहले बालू लदे दो ट्रैक्टरों को पकड़ने तथा शनिवार को बैरिया तिराहे पर ओवरलोड लाल बालू से लदे ट्रक को पकड़ लिया। उप जिलाधिकारी को देख वहां पर हड़कंप मच गया।
उप जिलाधिकारी ने बताया कि मैं तहसील से क्षेत्र भ्रमण के लिए बैरिया तिराहे के तरफ आ रहा था। उसी दौरान लाल बालू लदे ओवरलोड ट्रक जिसका नं.UP53T3397 बैरिया तिराहे से जा रहा था। उसे रोककर ट्रक चालक से बालू परिवहन से संबंधित कागजात मांगा गया तो वह कोई कागजात नहीं दिखाया। इससे यह साबित हो रहा था कि बालू का परिवहन अवैध रूप से किया जा रहा है। इसके बाद ट्रक को तहसील परिसर में खड़ा करा कर विधिक कार्यवाही के लिए उप जिलाधिकारी ने जिलाधिकारी और खनन विभाग को इसके खिलाफ कानूनी कारवाई के लिये रिपोर्ट भेज दिया गया है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय