सिकंदरपुर (बलिया) थाना क्षेत्र के सिकन्दरपुर नगरा मार्ग पर मंगलवार की शाम बनहरा चट्टी के समीप ट्रैक्टर ट्राली व बाइक की भयंकर टक्कर में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, घटना की सूचना पर पहुंची सिकन्दरपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे कब्जे में ले लिया।
मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम तीन युवक सहतवार थाना क्षेत्र के देवेन्द्र चौहान 28 साल व इनके सगे भाई राजेन्द्र चौहान उम्र 30 साल व सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव निवासी मन्तोष चौहान उम्र 23 साल एक ही बाइक पर सवार होकर सहतवार थाना क्षेत्र के मदनपुरा से सोनबरसा जा रहे थे तभी नगरा की तरफ से आ रहे एक ट्रैक्टर ट्राली ने बनहरा चट्टी के समीप बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिससे तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं घटना की जानकारी के बाद पहुंचे तीनों युवकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर