सिकंदरपुर (बलिया) पत्नी के वियोग में आकर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव मे शुक्रवार की सुबह एक युवक ने बंद कमरे मे अपने आप पर चाकू से वार कर लिया और गंभीर रूप से घायल हो गया, आनन फानन में परिजनों ने उक्त घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया जहां पर घायल युवक का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उपेन्द्र गौड़़ उम्र 35 पुत्र सुबास गौड़ का गुरुवार के दिन अपनी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, जिसके बाद पत्नी ने गुरुवार की शाम अपने मायके से अपने परिजन को बुलाकर गुरुवार की शाम ही थाना क्षेत्र के जजौली गांव स्थित अपने मायके चली गई, जिसके बाद शुक्रवार की सुबह उपेन्द्र गौड़ अपने घर से अपनी पत्नी को वापस अपने घर लाने के लिये जजौली गांव पहुंच गया, पर उसकी पत्नी वापस नहीं लौटी, जिसके बाद उपेंद्र गौड ने पत्नी के वियोग मे वापस अपने घर पहुंच कर अपने आप को एक कमरे मे बंद कर लिया और अपने आप ही अपने गर्दन के पास किसी धारदार हथियार से वार कर लिया, पीड़ित के पिता ने बताया कि अपने आप पर वार करने के बाद उपेंद्र जोर जोर से चिखने चिल्लाने लगा जिसकी आवाज सुनकर हम सभी उसके कमरें की तरफ दौड़ पड़े, तथा उपेन्द्र को किसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिकन्दरपुर पहुचाया जहां पर उक्त घायल का इलाज चल रहा हैं।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भास्कर