सिकंदरपुर (बलिया) मुखबिर की सूचना पर तत्काल एक्शन मे आये चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने सोमवार की शाम एक युवक को एक किलो नाजायज गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी अमरजीत यादव को सोमवार की शाम मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति नाजायज गांजा लेकर नगर के बड्ढ़ा स्थित शिव मंदिर के समीप पुलिया के आसपास घूम रहा है सूचना पर भरोसा करते हुए चौकी प्रभारी ने अपने हमराही कांस्टेबल मनोज यादव, दुर्गादत्त राय व बलवंत आदि के साथ मौके पर पहुंचकर तत्परता दिखाते हुए उक्त युवक को दबोच लिया तलाशी मे उसके पास से एक किलो नाजायज गांजा बरामद किया, उक्त युवक का नाम दयाशंकर उर्फ आटा रावत पुत्र दिलीप रावत निवासी मिल्की मुहल्ला सिकन्दरपुर का बताया जा रहा है, सिकन्दरपुर पुलिस ने मंगलवार को उक्त युवक को संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय कर दिया।
रिपोर्ट- विनोद कुमार गुप्ता