सिकंदरपुर (बलिया) स्थानीय क्षेत्र के बस स्टैंड चौराहे स्थित नहर पर स्थित गंगोत्री देवी इंटर कॉलेज के प्रांगण में गुरुवार को पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिवस बाल दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया गया, जिसमें विद्यालय के सभी बच्चों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, कार्यक्रम की शुरुआत में पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर पुष्प अर्जित कर किया गया, तत्पश्चात कार्यक्रम में मौजूद अध्यापकों ने पंडित जवाहरलाल नेहरु के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र छात्राओं को उनके जीवन से सीख लेने की सलाह दिया वहीं छात्र छात्राओं ने पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन कृतियों से सीख लेने का संकल्प लिया, बाल दिवस के अवसर पर एक भव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के जीवन पर विस्तृत चर्चा कर उन्हें बच्चों के प्रिय तथा महान व्यक्तित्व के धनी बताया गया। विद्यालय के प्रबंधक डॉ० नरेन्द्र प्रसाद गुप्ता ने चर्चा करते हुए बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू बच्चों से बहुत प्रेम करते थे जिसके कारण बच्चे उनको चाचा नेहरू कह कर बुलाते थे ।अंत में विद्यालय के द्वारा बच्चों को मिष्ठान वितरित किया गया।
इस मौके पर प्रबंधक डॉ० नरेंद्र प्रसाद, प्रधानाचार्य राजेश गुप्ता, हीरालाल बर्मा, शौकत अली, दिलीप तिवारी, संतोष शर्मा, घनश्याम प्रसाद, अमृत कांत सिंह, रामजी राय, लल्लन वर्मा,असलम, हेमंत राय, कविंद्र वर्मा, मदन गुप्त, ओमप्रकाश वर्मा, तेज प्रकाश सत्यनारायण आदि लोग मौजूद रहें, कार्यक्रम की अध्यक्षता हीरालाल वर्मा तथा संचालन त्रिलोकी पांडेय ने किया।
रिपोर्ट- संवाददाता निखिलेश्वर भाष्कर