Left Post

Type Here to Get Search Results !

बलिया: इस तहसील क्षेत्र के कोटेदारो ने इस पूर्ति निरीक्षक अधिकारी को हटाने की किया मांग, लगायें ये आरोप


बांसडीह (बलिया) तहसील के कोटेदारो ने शुक्रवार को एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार मौर्या को पत्रक देकर पूर्ति निरीक्षक बांसडीह को हटाने की मांग किया। कोटेदारो ने 18 नवम्बर तक पूर्ति निरीक्षक को न हटाये जाने पर डीएम कार्यालय पर अनशन करने की चेतावनी दी।
कोटेदारो ने एसडीएम को बताया कि पूर्ति निरीक्षक बांसडीह कोटेदारो को अमर्यादित भाषा में गाली गलौज करने के साथ ही प्रताड़ित करते हैं। लगातार सभी कोटेदार से धन की मांग की जाती हैं। सभी गांवो में मनमाने तरीके से पात्र लोगो के नाम काटकर हटा दिया जा रहा हैं। कोटेदारो ने एसडीएम को बातचीत के कई रिकार्डिग भी एसडीएम को जांच के लिये सौपां। एसडीएम ने कोटेदारो से शीघ्र जांच कर कारवाई करने का आश्वासन दिया। उल्लेखनीय हैं कि नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने भी एक सप्ताह पूर्व तहसील में आयोजित धरना प्रर्दशन के दौरान खुलेआम पूर्ति निरीक्षक पर अनियमितता का आरोप लगाकर हटाने की मांग किया था।
इस मौके पर कोटेदार संघ के तहसील अध्यक्ष सुशील सिंह, शिवजी पाठक, दिनेश मिश्रा, बबिता देवी, सुधीर प्रसाद, बालदेव चौहान, अंजनी गुप्ता, घनश्याम सिंह, गुडडू सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, आनन्द सिंह, हंसनाथ यादव, मुरली मनाोहर सिंह, हवलदार यादव, राजाराम यादव, कमलेश चौहान, रविन्द्र आदि थे।

रिपोर्ट- तहसील संवाददाता रविशंकर पाण्डेय

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Image     Image     Image     Image

Below Post Ad

••••••••••••••••••••••••••••••••••••

--- इसें भी पढ़ें ---

    1 / 6
    2 / 6
    3 / 6
    4 / 6
    5 / 6
    6 / 6