बलिया (ब्यूरों) नरही थाना क्षेत्र के बसंतपुर पेट्रोल पंप के सामने पेट्रोल लेकर सड़क क्रॉस कर रहे बाइक सवार अधेड़ को तेज रफ्तार कमांडर ने धक्का मारते हुए रौद दिया, जिससे स्थानीय लोग सीएचसी नरही ले गये । जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय लोगों के दौड़ने पर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया, सूचना पर पहुंची नरही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये बलिया भेज दिया, वही मृतक की बाइक और कमांडर दोनो को पुलिस नरही थाने ले आयी है । घटना के सम्बंध बताया जाता है कि धर्मेंद्र यादव उम्र 45 वर्ष पुत्र स्वर्गीय रामदेव यादव ग्राम पलिया खास बड़का खेत थाना नरही जिला बलिया आज बसंतपुर पेट्रोल पंप से तेल लेकर भरौली की तरफ जाने के लिये जैसे ही सड़क क्रॉस करने का प्रयास किये, तभी भरौली की तरफ से आ रही तेज रफ्तार कमांडर ने जोरदार ठोकर मारकर रौद्र दिया । एक्सीडेंट के बाद जैसे ही स्थानीय लोग दौड़े कमांडर चालक गाड़ी छोड़कर फरार हो गया । स्थानीय लोगो ने तेजी दिखाते हुए घायल धर्मेंद्र को सीएचसी नरही पहुंचाया, जहां इसे मृत घोषित कर दिया गया, धर्मेंद्र यादव के मरने की खबर लगते ही लक्ष्मणपुर चट्टी पर मातम पसर गया और सभी दुकानदारों ने शोक में अपनी अपनी दुकानें बंद करके बाजार बंद करा दिया।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय