सहतवार (बलिया) नगर के वार्ड नंबर 10 में बुधवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए।जमकर चले लाठी-डंडे व धारदार हथियार के बीच आठ महिला पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए।घायलों को सीएचसी रेवती पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।मिली जानकारी के अनुसार बुधवार के दिन चंद्रिका सिंह तथा रामजी राजभर के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई जो देखते ही देखते मारपीट में तब्दील हो गई।दोनों तरफ से लाठी-डंडे व धारदार हथियार चलने लगा जिसमें चंद्रिका सिंह 50 वर्ष, पवन 32 वर्ष पुत्र चंद्रिका सिंह,श्रवण 22 वर्ष पुत्र चंद्रिका सिंह एवं दूसरे पक्ष के रामजी राजभर 60 वर्ष, संयोगा देवी 55 वर्ष पत्नी राम जी,सुशील 40 वर्ष पुत्र राम जी गंभीर रूप से घायल हो गए, वहीं सुनीता देवी 35 वर्ष पत्नी सुनील को आंशिक चोटे आई। दोनों पक्षों द्वारा स्थानीय थाने में तहरीर दी गई है।पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।
रिपोर्ट- बलिया ब्यूरों लोकेश्वर पाण्डेय